Home / शिक्षा / एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) के तत्वावधान में सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में अंग्रेजी वाग्मिता का आयोजन

एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) के तत्वावधान में सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में अंग्रेजी वाग्मिता का आयोजन

आगरा: शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025

एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) के तत्वावधान में ‘अंग्रेजी वाग्मिता’ ( English Elocution ) प्रतियोगिता सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल, ताज नगरी आगरा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विषय “प्रसिद्ध व्यक्तियों द्वारा लिखे गए पत्र” पर विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियाँ देकर अपनी वाक्पटुता, शब्द संकलन तथा प्रभावशीलता का परिचय दिया।

डॉ. एस.के. चौहान, डॉ. आर. एस. तिवारी ‘शिखरेश’, व डॉ. प्रमिला चावला ने निर्णायकों की अहम भूमिका का निर्वहन किया। निर्णायक मंडल के साथ विद्यालय के एमडी शिवांजल शर्मा, प्राचार्या इंदुवाला त्रिखा, संयोजिका अमृत गिल, उप प्राचार्या सुरीती माथुर सहित माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का रोचक मंच संचालन विद्यालय की छात्राओं सिद्राह, मंशा, दिया और अविका ने कुशलता पूर्वक किया। छात्राएं आध्या, ताशवी, अभिरा ने निर्णायक मंडल को बैच व पौधे देकर सम्मानित किया। विद्यालय की शिक्षिका वसुंधरा ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया।

इस प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के विद्यार्थियो ने भाग लिया जिसमें निम्न प्रतिभागी विजेता रहे:

प्रथम स्थान – ह्रदयेश बंदित (गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 1) द्वितीय स्थान – अराध्या उपमन्यु ( सेंट थॉमस स्कूल सुनरई) तृतीय स्थान-अशफिया फातिमा (देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल)

सांत्वना पुरस्कार – ( प्रथम ) – पार्थवी मोहंती (क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल), जीविका लखमनी (आगरा पब्लिक स्कूल) , (द्वितीय) – जाह्नवी यादव (ऑल सेंट जूनियर हाई स्कूल) को दिया गया।

अप्सा में आए निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके उत्साह को बढ़ाया। विद्यालय के एम.डी. शिवांजल शर्मा ने निर्णायक मंडल एवं सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अनुशासन गठन समिति और शिक्षक गण मनोज अर्चना, ज्योति, नेहा, दीपिका, शालिनी, जितेंद्र, आरती, उर्वशी, शिवम, दीक्षा, रिया, मनीषा, पारुल, निशा, ओवेश, आत्रा, नीलम, अनमोल आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *