आगरा: बुधवार 22 अक्टूबर 2025
दीपोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां गोवर्धन महाराज का पूजन एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव अत्यंत भक्तिभाव और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।मंदिर परिसर में 15 फुट ऊँचे गोवर्धन महाराज का पर्वत रूप अत्यंत भव्यता और आकर्षक श्रृंगार से सुसज्जित किया गया।
महंत अनंत उपाध्याय और पंडित मुकेश शर्मा ने वेद मंत्रों के साथ गिरिराज जी का पूजन कराया। पूजन के उपरांत भक्तों ने दुग्ध धार अर्पित कर परिक्रमा की और “गिरिराज धरण हम तेरी शरण” के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम के दौरान अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया, जिसका सभी श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर गोवर्धन महाराज की महाआरती की और “जय गिरिराज महाराज की” के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा।इस अवसर पर संजय उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, अजय उपाध्याय, मनीष अग्रवाल, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, हनी, आयुष उपाध्याय, मनोज गुप्ता, प्रशांत रस्तोगी, दीपक, अशोक गोयल, डॉ. संजीव नेहरू, सलोनी नेहरू, अमित, रितु, राधिका, सुमित कटारा आदि भक्त उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता






