आगरा: सोमवार 3 नवंबर 2025
आगरा की ऑलराउंडर और टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं वह महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई जिन्होंने एक मैच में फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के साथ 5 विकेट भी हासिल किए।
दीप्ति शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कुल 22 विकेट अपने नाम किए। दीप्ति शर्मा को लेकर बात की जाए जिनका इस टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड खेल देखने को मिला उन्होंने फाइनल मैच में भी इसी को जारी रखा।

दीप्ति ने फाइनल मैच में बल्ले से जहां 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 9.3 ओवर्स में सिर्फ 39 रन देने के साथ 5 विकेट अपने नाम किए।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से मात देने के साथ पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस खिताबी मैच में टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 298 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल मैच में 246 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई।
इसी के साथ टीम इंडिया ने प्राइज मनी के तौर पर भी काफी बड़ी राशि जीती है, जिसमें उन्हें विनर के तौर पर कुल 41.77 करोड़ रुपए आईसीसी की तरफ से मिले हैं।

महिला खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का ऑक्शन 26-27 नवंबर को नई दिल्ली में होगा। यह ऑक्शन एक मेगा इवेंट होगा, जिसमें फ्रेंचाइजी को ऑक्शन की तारीख से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा। विमेंस प्रीमियर लीग का 2026 सीज़न जनवरी 2026 में शुरू होने वाला है।
इस इवेंट की नीलामी में निश्चित तौर पे दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी होंगी। यह 2026 सीज़न के लिए एक मेगा ऑक्शन है, जो 5 नवंबर को खत्म होने वाले प्लेयर रिटेंशन फेज़ के बाद होगा। WPL सीज़न जनवरी 2026 में शुरू होने वाला है।
स्पोर्ट्स डेस्क











