Home / लाइफस्टाइल / पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था “ताज प्रेस क्लब आगरा” की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ

पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था “ताज प्रेस क्लब आगरा” की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ

ताज प्रेस क्लब आगरा की कार्यकारिणी हेतु 18 अक्टूबर को होगा मतदान

अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) विनोद कुमार के नेतृत्व में नामांकन पत्र हुए वितरित

आगरा: रविवार 13 अक्टूबर 2025

आगरा के पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था ताज प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनावों की प्रक्रिया अब प्रारंभ हो चुकी है। जिलाधिकारी के निर्देशन पर नामित निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में ताज प्रेस क्लब के सभागार में नामांकन पत्र विक्रय किए गए।

नामांकन प्राप्त करने के निर्धारित समय प्रात: 9 बजे निर्वाचन अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) विनोद कुमार अपने सहयोगियों कुलदीप प्रजापति और गंगा प्रसाद के साथ निर्वाचन स्थल पर पहुंच गए।

ज्ञात हो कि संस्था ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबन्ध समिति का पंजीकृत विधान के नियमों के अन्तर्गत प्रबंध समिति के 20 पदाधिकारियों / सदस्यों के पद हेतु निर्वाचन किया जाना है।

निर्वाचन स्थल घटिया आजम खां स्थित ताज प्रेस क्लब के सभागार में आज बड़ी संख्या में पत्रकारों का जमघट लगना शुरू हो गया। जिन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ना है, अपने समर्थकों के साथ सभागार में पहुंचे, और नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला सायं 04 बजे तक जारी रहा। कुछ समर्थक तो मालाओं के साथ वहां पहुंचे और अपने प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया।

अनिश्चितता का दौर समाप्त हुआ, प्रेस क्लब चुनाव कराए जाने की मांग पूरी हुई, सभी पत्रकार प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दे रहे थे। प्रेस क्लब का वातावरण आपसी प्रेम और भाईचारे को प्रदर्शित कर रहा था। नामांकन प्राप्त करने के निर्धारित समय सायं 04 बजे तक प्रेस क्लब सभागार पत्रकारों से खचाखच भरा रहा। चाय समोसों का दौर अंत तक चलता रहा। आज बेमिसाल भाईचारे का दृश्य देखने को मिला, जहां प्रतिद्वंदी भी आपस में गले मिल रहे थे।

सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए होगा, जिसमें केवल दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं। कितने मतों से हार जीत होगी यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।

संस्था के पंजीकृत विधान के नियमों के अन्तर्गत प्रबंध समिति के 20 पदाधिकारियों / सदस्यों के पद हेतु कार्यकारिणी नामांकन विक्रय की प्रक्रिया के समापन तक कुल 44 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जो निम्नवत रही:

अध्यक्ष- 02, उपाध्यक्ष- 09, महासचिव- 03, सचिव- 09, कोषाध्यक्ष- 03, कार्यकारिणी सदस्य- 18.

निर्वाचन के बाद अध्यक्ष- 01, उपाध्यक्ष- 03, महासचिव- 01, सचिव- 03, कोषाध्यक्ष- 01 तथा कार्यकारिणी सदस्य- 11 को मिलाकर कुल 20 प्रत्याशी विजयी घोषित किए जाएंगे।

ताज प्रेस क्लब के चुनाव से संबंधित जानकारी के अनुसार प्रारंभिक सूची कुछ नए सदस्य जोड़ने के बाद 378 सदस्यों की तैयार की गई थी। तथापि, कुछ नामों को लेकर आपत्तियाँ दर्ज की गईं, जिन पर विचार के बाद प्रशासन द्वारा नवीन मतदाता सूची में 328 सदस्यों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है।

पंजीकृत विधान में उल्लेखित निर्वाचन की प्रक्रिया एवं नियमों के अन्तर्गत चुनाव कार्यक्रम निम्नवत घोषित किया गया है-

प्रबन्ध समिति में पदाधिकारी/ सदस्य के पद हेतु नामांकन प्राप्त करने की तिथि आज सोमवार दिनांक- 13.10. 2025 को समय- प्रात: 09 से 04 बजे तक था, जो आज सम्पन्न हुआ।

प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी / सदस्य पद हेतु नामांकन जमा करने की तिथि कल मंगलवार दिनांक- 14.10.2025 को समय- 09 से 04 बजे तक।

नाम वापसी/नामांकन पत्र पर आपत्ति करने की तिथि बुधवार दिनांक 15.10.2025, समय- प्रात: 09 से 12 बजे तक।

नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन / उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार दिनांक 15.10.2025 को समय- 04 बजे तक।

मतदान की तिथि शनिवार दिनांक 18.10.2025 को प्रात: 08:00 बजे से सायं 05 बजे तक।

परिणाम की घोषणा शनिवार दिनांक 18.10.2025 को सायं 05 बजे से कार्य समाप्ति तक।

मतदान स्थलः- निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया घटिया आजम खां स्थित ताज प्रेस क्लब आगरा के परिसर/प्रांगण में उपरोक्त तिथियों में निष्पादित की जाएगी। नामांकन जमा करने हेतु प्रत्याशियों को आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में लाना व उसकी प्रति प्रमाणित जमा करना, तथा मतदान के समय सभी वैध सदस्यों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

विशेष संवादद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *