ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मंच पर किया गया सम्मान
आगरा: गुरुवार 30 अक्टूबर 2025
उत्तर भारत के लोकप्रिय बटेश्वर लख्खी मेले में जिला पंचायत आगरा एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार जिला स्तर पर भव्य पत्रकार सम्मेलन एवं जल संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई, तथा ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मंच पर सम्मान किया गया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में जिले भर से पहुंचे पत्रकारों के उत्साहपूर्ण सहभागी होने से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई। आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चला, जिसमें मंच से पत्रकार एकता एवं जल संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश प्रभावी रूप से दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मंजू भदौरिया (अध्यक्ष जिला पंचायत आगरा) एवं मुख्य अतिथि प्रवीण चौहान (राष्ट्रीय महासचिव) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र रावत (वरिष्ठ पत्रकार) ने कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म समाज को सत्य, दिशा और जागरूकता प्रदान करना है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव सक्सेना (वरिष्ठ पत्रकार), शंकर देव तिवारी, नरेश सक्सेना, डॉ. नरेशपाल सिंह, अखिलेश सक्सैना, राजेंद्र शुक्ला, अनिल शर्मा (सिविल सोसाइटी), जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा मंच पर उपस्थित रहे।
मनोज परमार प्रधान,वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सत्तार, समाजसेवी पत्रकार इस्माइल, इन्द्रेश तोमर तहसील अध्यक्ष, प्रमेंद्र फौजदार जिला महामंत्री, श्रीकांत पाराशर, उमेंद्र भदौरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल विहारी मुखिया, सुरेश जारोलिया, नीरज परिहार, दिलीप गुप्ता, राकेश जैन, अजय मोदी (खेरागढ़), देवेश शर्मा (सदर), मनोज शर्मा (फतेहाबाद), नीरज शुक्ला (किरावली), जीते ठाकुर,नवीन राजावत, दीनदयाल मंगल, सुमित गर्ग, सचिन गोयल, मंगल परमार, जोगी ठाकुर, शिवम् सिकरवार, चौबसिंह सक्सेना, अतुल गुप्ता, राजेंद्र छौंकर समेत अनेक पत्रकार साथी कार्यक्रम में शामिल हुए।
संगोष्ठी के दौरान सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के विशेष सहयोग से उटंगन नदी संरक्षण, भूजल स्तर बढ़ाने, वर्षा जल संचयन और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के नवीन प्रारूपों पर सार्थक विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं का मुद्दा न होकर जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है और पत्रकार समाज इसकी चेतना को जन-जन तक पहुंचाने की सबसे सशक्त माध्यम है।

ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मंच पर सम्मान किया गया।
सम्मानित सदस्यों में —मनोज मिश्रा (अध्यक्ष), अजेंद्र चौहान अज्जू (उपाध्यक्ष), डॉ. सज्जन सागर (उपाध्यक्ष), धीरज शर्मा (कोषाध्यक्ष), अनिल राणा (सचिव), पीयूष शर्मा( सचिव), आलोक द्ववेदी ( सचिव), जगत नारायण शर्मा ( कार्यकारिणी सदस्य), राजेश शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य), राजेश दुबे (कार्यकारिणी सदस्य), एस.पी.सिंह (कार्यकारिणी सदस्य), मनीष जैन (कार्यकारिणी सदस्य), वीरेंद्र इमल (कार्यकारिणी सदस्य), फरहान खान (कार्यकारिणी सदस्य), शीतल सिंह (कार्यकारिणी सदस्य), जय सिंह (कार्यकारिणी सदस्य), तथा अरुण रावत (कार्यकारिणी सदस्य) शामिल रहे।सभी को पारंपरिक साफा पहनाकर, मेडल एवं सम्मान बैग भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विष्णु सिकरवार (जिलाध्यक्ष) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने कहा पत्रकार लोकतंत्र और प्रशासन के बीच की सबसे मजबूत कड़ी है। हमारी एकता ही हमारी ताकत है और समाज का वास्तविक प्रहरी भी पत्रकार ही है।स्वागताध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं सह संयोजक मुकेश कुमार शर्मा (जिला महामंत्री) ने मंच संचालन कर आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
स्थानीय पत्रकारों में इस आयोजन को लेकर पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा। पत्रकार सम्मेलन और जल संरक्षण संगोष्ठी का यह संयुक्त आयोजन जिले में पत्रकारिता और समाजिक जागरूकता के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के सफल निष्पादन पर सभी ने खुशी व्यक्त कर भविष्य में भी इसी तरह के सार्थक एवं जनहितकारी आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
न्यूज़ डेस्क








