Home / लाइफस्टाइल / ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को सशक्त करने और स्थानीय उद्यमियों को राष्ट्रीय पहचान की दिशा में एक कदम

‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को सशक्त करने और स्थानीय उद्यमियों को राष्ट्रीय पहचान की दिशा में एक कदम

आगरा: शनिवार 11 अक्टूबर 2025

आगरा पचकुईयां स्थित जी०आई०सी० ग्राउंड में “यू० पी० ट्रेड शो 2025” के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को सशक्त करने और स्थानीय उद्यमियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने सहभागिता की। प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि प्रदेश के कारीगरों, महिला समूहों और युवा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं। ऐसे कार्यक्रम “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह चौहान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरमवीर प्रजापति, विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे ( MLC), आगरा महानगर अध्यक्ष भाजपा राजकुमार गुप्ता, आगरा जिला अध्यक्ष भाजपा प्रशांत पौनियां, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, कार्यक्रम आयोजक अनुज साथ ही अनेक जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्य संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *