Home / लाइफस्टाइल / स्वामी हरिदास जी की स्मृति में अगले वर्ष फरवरी/मार्च में अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह का आयोजन होगा मथुरा में

स्वामी हरिदास जी की स्मृति में अगले वर्ष फरवरी/मार्च में अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह का आयोजन होगा मथुरा में

आयोजन हेतु गठित राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

आयोजन मथुरा के विभिन्न तीर्थ स्थलों के अलावा घाटों, रंगबिहारी मंदिर, वृंदावन, बरसाना आदि स्थानों पर

हरिदास संगीत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा

लखनऊ: शनिवार 11 अक्टूबर, 2025

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कलाकारों के प्रस्ताव पर संगीत सम्राट तानसेन के गुरू स्वामी हरिदास जी की स्मृति में अगले वर्ष 2026 के फरवरी अथवा मार्च के महीने में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह आयोजित किए जाने पर सैद्धान्तिक सहमति बनी। इस प्रकरण पर विस्तार से विचार-विमर्श करके शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा।

पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में राज्य स्तरीय कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामी हरिदास जी प्रसिद्ध संगीतज्ञ थे। उन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। विभिन्न राज्यों में स्वामी हरिदास समारोह का आयोजन किया जाता है और उनके नाम पर पुरस्कार भी दिया जाता है। पद्मश्री लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी ने इस बैठक में हरिदास समारोह आयोजन करने की आवश्यकता एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि लखनऊ में तीन दिन तक चलने वाले हरिदास समारोह में उदीयमान कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

श्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रस्तावित स्वामी हरिदास समारोह जनपद मथुरा के विभिन्न तीर्थ स्थलों के अलावा मथुरा के घाटों, रंगबिहारी मंदिर, वृंदावन, बरसाना आदि जगहों पर पर कराया जाएगा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोक कलाकारों को सम्मानजनक पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उभरते हुए युवा कलाकारों को जोड़ते हुए गुरू-शिष्य परंपरा को भी रेखांकित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य श्री अमृत अभिजात भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मा0 पर्यटन मंत्री जी की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति बन गई है। शीघ्र ही इसका परीक्षण कराकर यथोचित निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर पर्यटन सलाहकार श्री जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ0 सृष्टि धवन, निदेशक संगीत नाटक अकादमी श्री शोभित नाहर के अलावा प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी, संगीत नाटक अकादमिक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष डॉ0 पूर्णिमा पांडेय, पूर्व कुलपति बीएसएस श्री विनोद कुमार, द्रुपद गायक एवं अन्य जाने माने शास्त्रीय संगीत गायक उपस्थित थे।

लखनऊ ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *