आगरा: 7 सितंबर 2025
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र शास्त्री का आगरा में नालंदा बैंकेट हॉल में कार्यक्रम प्रस्तावित था, धीरेन्द्र शास्त्री आगरा पधारे, लेकिन आखिरी समय में जिला प्रशासन ने उनके कार्यक्रम के लिए अनुमति निरस्त कर दी।

कारण बड़ा स्पष्ट था, आयोजकों ने उनके कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए छोटी सी जगह में व्यवस्था की थी जहां लगभग सौ डेढ़ सौ लोगों के बैठने का इंतजाम किया था, लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री के आगरा आगमन की जानकारी मिलने पर हजारों भक्तों की भीड़ आयोजन स्थल के बाहर इकट्ठी हो गई।


भारी मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना भी बड़ी मशक्कत का काम था। कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसको लेकर प्रशासन ने अंतिम समय में आयोजन की अनुमति को निरस्त कर दिया।

आशय स्पष्ट था, इतनी भीड़ को नियंत्रित करना बड़ा मुश्किल काम था, जिसे लेकर प्रशासन सजग था, और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन का फैसला उचित ही था।






