उपराष्ट्रपति चुनाव अब होगा बेहद रोचक
देश के सबसे चर्चित उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा आखिरकार हो ही गई। अभी तक बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी की चर्चा देश भर में हो रही थी, कई नाम सामने आए भी, लेकिन प्रधानमंत्री का मास्टर स्ट्रोक कोई भी समझ नहीं पा रहा था। अंततः एक ऐसा नाम निकलकर सामने आया जिसे मोदी का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है, ये हैं सी पी राधाकृष्णन। तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। 21 अगस्त को वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

एनडीए ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कल ही कर दिया था, देश के अगले उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सी पी राधाकृष्णन पर दांव लगाया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसके पीछे एक बड़ा राजनीतिक गणित है, जो आने वाले चुनावों की दिशा तय कर सकता है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु के बड़े चेहरे सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करके विपक्ष को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
‘इंडिया’ गठबंधन ने भी की उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने भी अब उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वह सत्ता पक्ष के उम्मीदवार और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को सीधी चुनौती देंगे।

जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने साल 1971 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से क़ानून की पढ़ाई पूरी की और हैदराबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता के. प्रताप रेड्डी के निर्देशन में सिविल मामलों की प्रैक्टिस शुरू की। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त हुए और बाद में केंद्र सरकार के लिए एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल की ज़िम्मेदारी निभाई।
न्यूज डेस्क






