नई दिल्ली: 09 सितंबर 2025
आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ, सुबह दस बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली। शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हुई। राज्यसभा और लोकसभा के कुल 782 सदस्यों को मतदान में भाग लेना था। मतदान बैलेट पेपर से होना था जिस पर स्याही वाले पैन से निशान लगाना था।

व्हील चेयर पर मतदान के लिए जाते हुए
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी थे बी. सुदर्शन रेड्डी जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं वहीं एनडीए के प्रत्याशी थे सी.पी.राधाकृष्णन। संसद में उपराष्ट्रपति पद के लिए कुल 782 मतदाताओं को मतदान करना था, लेकिन केवल 752 मत ही पड़े। 30 वोट कम पढ़ना भी चिंता का विषय हो सकता है। कई राजनैतिक पार्टियों ने मतदान में भाग नहीं लिया।

बहुमत के लिए केवल 391 मत चाहिए थे, सी.पी. राधाकृष्णन को मिले हैं 452 जो जीत के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। जबकि एनडीए का कुल सपोर्ट था 439 लेकिन उसे 13 वोट अधिक मिले। बी. सुदर्शन रेड्डी को मिले हैं केवल 300 मत, जबकि इंडी गठबंधन का कुल सपोर्ट था 319, यानि 19 वोट कम। चुनाव में कुल 752 मत पड़े।

देखने वाली बात है कि इंडी गठबंधन को अपने सपोर्ट के 19 मत कम मिले, वहीं एनडीए को अपने सपोर्ट से 13 मत अधिक मिले। इस रिजल्ट से स्पष्ट है कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा से 19 वोट कट गए या ये कहें राहुल गांधी अपनी रणनीति में फेल हो गए। एनडीए ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी, भाजपा अपने होम वर्क में कांग्रेस से बहुत आगे है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने अपने वोटरों को लेकर रिहर्सल भी कर लिया था। लेकिन राहुल गांधी अपनी थकान मिटाने विदेश चले गए और यहीं बड़ा खेला हो गया।

हालांकि यह बात पहले से स्पष्ट थी कि एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन इंडी गठबंधन के अपने कुल समर्थन से 19 वोट कट जाना भी बहुत बड़ी बात है। खैर जो भी हुआ, उपराष्ट्रपति का चुनाव सम्पन्न हो गया और एनडीए के प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति घोषित हो गए।
चुनाव डेस्क






