आगरा, मंगलवार 18 नवम्बर 2025
एक स्थानीय रीयल एस्टेट कम्पनी ने रविवार 16 नवम्बर को अपने प्रोजेक्ट स्थल बिचपुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोहटना पर ही कार्यक्रम आयोजित किया ” एक शाम मुस्कराहटों के नाम “। आयोजन में दो कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा व हास्य व्यंगकार शम्भू शिखर आमंत्रित थे। दोनों कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।
आकर्षक सजावट सहित लाइट व साउण्ड ने कार्यक्रम को बेतरीन बनाने में मदद की। आयोजन पूर्ण रूप से व्यावसायिक और नये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया था। मंचासीन कवि शम्भू शिखर ने हास्य के भाव से कहा कि एक बार वह टाइटन घड़ी के प्रायोजित कार्यक्रम में गए थे वहां उन्हें आयोजकों ने घड़ी भेंट की थी । तो यह कार्यक्रम तो रीयल एस्टेट का है तो क्या यहां प्लॉट भेंट में मिलेगा ? आयोजक भी कम नहीं वह सामने ही दर्शक श्रोताओं में बैठे कवि के चुटकी पर खड़े हुए और जवाब दिया कि वह प्लॉट भेंट करने को तैयार हैं किन्तु शर्त है कि कवि महाशय को उसी पर मकान बनवाकर यहीं रहना होगा ।

आयोजक की हाजिर जवाबी से शंभू शिखर निरुत्तर हो गए और मना कर दिया कि शर्तों सहित भेंट नहीं चाहिए।ऐसे ही चुलबुले हास्यों के बीच करीब दो घंटे तक ठंड में खुले गगन तले महफिल जमी रही । सुरेन्द्र शर्मा ने अधिकांश अपनी पुरानी चिरपरिचित कविताओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को मुग्ध किया।
रमेश राय










