आगरा: रविवार 05 अक्टूबर 2025
आगरा में रविवार को शिवहरे समाज के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में 40 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एमपीपीएससी टॉपर डिप्टी कलक्टर देवांशु शिवहरे को शिवहरे गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में दाऊजी मंदिर सभागार में आयोजित समारोह में ग्वालियर की जानी-मानी गायिका सुश्री भानुप्रिया राय को शिवहरे साहित्य-कला रत्न, गुना के विख्यात कोच एवं मेंटर श्री महेश शिवहरे को शिवहरे शिक्षा सम्मान और वयोवृद्ध समाजसेवी श्री प्रेमबिहारी गुप्ता को शिवहरे सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ में बड़े पर्दे पर काम करने वाली श्रुति गुप्ता को स्व. प्रियंका शिवहरे स्मृति प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एमएलसी श्री विजय शिवहरे ने कहा कि युवा शक्ति द्वारा लगातार आठवीं बार यह आयोजन किया जाना अपने आपमें अनुकरणीय मिसाल है जिसके लिए आयोजक बधाई दे पात्र हैं।
कार्यक्रम में केके शिवहरे बिजनेश शिवहरे, अरविंद गुप्ता, कमल गुप्ता एडवोकेट, कुलभूषण गुप्ता रामभाई, आशीष शिवहरे, मुकुंद शिवहरे, ब्रजमोहन गुप्ता, डा. अजय गुप्ता, अमित शिवहरे, डा. गौरव गुप्ता, अंशुल शिवहरे, अंकुर गुप्ता, अंकित शिवहरे, वरुण गुप्ता एडवोकेट, सरजू गुप्ता काकेभाई, सत्यप्रकाश शिवहरे, पंकज शिवहरे, हर्ष गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट समेत खासी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। संचालन शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू ने किया।
न्यूज़ डेस्क






