आगरा: शनिवार 4 अक्टूबर 2025
कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल 100 फुटा रोड फतेहाबाद रोड आगरा पर आज माननीय केंद्रीय मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा द्वारा आयोजित “फिएस्टा–2025” कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में माननीय मंत्री जी ने बच्चों को केवल पढ़ाई तक सीमित न रहकर खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा ही बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाती है और जीवन में सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करती है।
न्यूज़ डेस्क






