आगरा: शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025
आगरा के पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था ताज प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनावों की प्रक्रिया कल सम्पन्न होने जा रही है। जिलाधिकारी आगरा के निर्देशन पर निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया के अंतर्गत, घटिया आजम खां स्थित ताज प्रेस क्लब के सभागार में, कल शनिवार 18 अक्टूबर को, प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजी तक मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना होगी। रात्रि 10 बजे तक प्रशासन द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

आज चुनाव संचालन की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी विपुल कुमार सिंह, एसीएम द्वितीय विनोद कुमार, तथा सूचना अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा ताज प्रेस क्लब पहुंचे। कल शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रेस क्लब के सभागार में जहां मतदान होना है, प्रत्याशियों ने दीवारों पर बड़ी तादाद में अपने पोस्टर और स्टीकर चिपका दिए थे, जो निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध था। टीम को सभी पोस्टर, स्टीकर हटाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ज्ञात हो कि संस्था ताज प्रेस क्लब आगरा की प्रबन्ध समिति का पंजीकृत विधान है जिसके नियमों के अन्तर्गत प्रबंध समिति के 20 पदाधिकारियों / सदस्यों के पद हेतु कल शनिवार 18 अक्टूबर को प्रात: 08:00 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान होगा। चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं, तथा मतदाताओं की कुल संख्या 328 है।

आज प्रेस क्लब में बड़ी गहमागहमी का वातावरण बना रहा। अनेक प्रत्याशी जो मौजूद थे, अपने प्रचार में लगे रहे। प्रेस क्लब के बाहर अनेक प्रत्याशियों के होर्डिंग भी नजर आए। कुछ प्रत्याशी बड़े उदास थे जिनके होर्डिंग फाड़ दिए गए थे।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज मिश्रा तथा देश दीपक तिवारी भी व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए परिसर में मौजूद थे।जानकारी के लिए बताना आवश्यक है कि पूर्व में क्लब के चुनावों का संचालन वरिष्ठ पत्रकारों की टीम द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन इस बार क्लब की समिति में विवादों के चलते स्थानीय प्रशासन की देखरेख में चुनाव होने जा रहे हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराए जा सकें। निष्पक्षता को लेकर मतदाताओं और प्रत्याशियों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है।

इस बार अध्यक्ष पद पर दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं, टक्कर कांटे की है, जो भी जीत कर आयेगा, उससे प्रेस क्लब के सदस्यों को बड़ी अपेक्षाएं हैं, देखना बड़ा दिलचस्प होगा कौन जीत कर आता है, और दो वर्ष के कार्यकाल में कितना खरा उतरता है। घोषणाएं तो बहुत बड़ी बड़ी हो चुकी हैं, निष्पादन कैसे होगा ये भविष्य बताएगा।
विशेष संवाददाता






