आगरा: 27 अगस्त 2025
संस्कार भारती, आगरा महानगर,चित्रकला टोली, ब्रज प्रांत द्वारा “चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग” श्रंखला के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन फतेह चंद इण्टर कालेज, लोहामंडी, आगरा पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका और सम्मानित चित्रकार मीतू सिंह ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हाशिए पर पड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना कठिन कार्य है, लेकिन इससे कलाओं और संस्कारों का अगली पीढ़ी में सृजन हो रहा है।

संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि “चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग” अभियान के अन्तर्गत चित्रकार मीतू सिंह के संयोजन में फतेह चंद इंटर कॉलेज के साथ मिलकर संस्कार भारती द्वारा लोहामंडी क्षेत्र में छोटे बच्चों से कृष्णजी की विभिन्न छवियों को चित्रित किया गया है।
42 छात्र छात्राओं द्वारा चित्र बनाये गए, श्री कृष्ण की विविध लीलाओं का अंकन किया गया। चित्रों में कहीं कन्हैया अपने आंखे बंद कर बांसुरी बजा रहे हैं तो कहीं राधा संग लीला कर रहे हैं। चित्र में कहीं कान्हा माखन चुरा रहे हैं तो कहीं रूठ कर बैठे हुए हैं. कहीं किसी वृक्ष के पीछे से झांकते हुए तो कहीं गायों को दुलारते हुए चित्रित है। ऐसे कृष्ण के अनेक अनेक रूप प्रदर्शित हो रहे हैं।

छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में आकर्षक रंगोली तथा आलेखन का चित्रांकन भी किया गया।इस अवसर पर छात्र कृष्णा ने श्रीकृष्ण के वेष में भजन गाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया तथा छात्राओं करिश्मा और अनन्या ने राधा कृष्ण के वेष में भजन गाते हुए युगल नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर रुद्राक्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता पाठक, सचिव आरती शर्मा, संस्कार भारती के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, प्रख्यात चित्रकार चेतना परिहार, फतेह चंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह इंदौलिया, उप प्रधानाचार्य, संतोष कुमार दिवाकर, हिन्दी प्रवक्ता बीना, आदि उपस्थित रहे।मोहित ,आफरीन,चिराग , साहिबा, वैष्णवी, अल्तिशा, माही, काजल, डिम्पल, स्नेहा, मुस्कान, निकिता, शालिनी, शिवम, प्रिंस, कृष्णा, रश्मि, भक्ति, संजना, याशिका, ताजिम, कनिष्का, खुशबू विशाल, इत्यादि के चित्र पुरस्कृत हुए।
दिव्यांग छात्रा कशफ पुत्री शाकिर को उसके चित्र के लिए विशेषरूप से पुरस्कृत किया गया।






