Home / राज्‍य / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / चुनाव आयोग ने SIR फॉर्म जमा करने के लिए 7 दिन का समय बढ़ाया: अब 11 दिसम्बर तक जमा होंगे फॉर्म

चुनाव आयोग ने SIR फॉर्म जमा करने के लिए 7 दिन का समय बढ़ाया: अब 11 दिसम्बर तक जमा होंगे फॉर्म

आगरा: बुधवार 3 दिसंबर 2025

प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और साथ ही, कोई भी अपात्र नाम सूची में न रह जाए। इस प्रक्रिया में बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं की सही जानकारी जुटाएँ, लेकिन किसी भी प्रकार के दस्तावेज मतदाता से न लें, यह जिम्मेदारी BLO और आयोग की होती है।

एन्यूमरेशन फॉर्म क्या है? इसका उद्देश्य और उपयोग

अन्यूमरेशन फॉर्म वह दस्तावेज है जिसकी मदद से आयोग घर-घर सर्वे कर पात्र मतदाताओं की विस्तृत जानकारी एकत्रित करता है। यह फॉर्म मतदाता सूची तैयार करने या उसे संशोधित करने का आधार माना जाता है।

SIR Form Stutas: एसआईआर फॉर्म बीएलओ ने अपलोड किया या नहीं घर बैठे चेक करें

BLO इस फॉर्म को लेकर मतदाता के घर जाते हैं। यह फॉर्म आमतौर पर अंशतः भरा हुआ (प्री-फिल्ड) होता है। इसमें मतदाता का नाम, EPIC नंबर (वोटर ID), पता और परिवार के सदस्यों की जानकारी पहले से दर्ज रहती है। नागरिक को यदि कोई सूचना गलत हो, या अपडेट करनी हो जैसे नई फोटो, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, या आधार नंबर तो वे उसे संशोधित कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया से आयोग को दो मुख्य लाभ मिलते हैं:

कोई भी योग्य व्यक्ति छूट न जाए, तथा फर्जी, डुप्लिकेट या अपात्र नाम सूची से हटाए जा सकें।ऑनलाइन माध्यम से एन्यूमरेशन फॉर्म की स्थिति जांचने का विकल्प डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने SIR से संबंधित जानकारी और एन्यूमरेशन फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। अब मतदाता यह पता लगा सकते हैं कि BLO द्वारा जमा किया गया फॉर्म पोर्टल पर दर्ज हुआ है या नहीं।

यूजर्स इसके लिए यह लिंक इस्तेमाल कर सकते हैं:

voters.eci.gov.in/enumeration-form

इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा के माध्यम से लोग न केवल जमा किए गए फॉर्म का स्टेटस देख सकते हैं, बल्कि आवश्यक होने पर खुद भी डेटा अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा विशेषकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें यह संदेह हो कि उनका फॉर्म BLO ने सही समय पर अपलोड किया या नहीं।

ऐसे चेक करें SIR Form Stutas:

ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए आप निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएँ। वहाँ आपको होमपेज पर Fill Enumeration Form का विकल्प मिलेगा।

स्टेप 2: SIR सेक्शन चुनें: अब SIR श्रेणी के तहत फिर से Fill Enumeration Form पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 3: लॉगिन करें: आप अपने मोबाइल नंबर या EPIC नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।पहली बार उपयोग करने वालों को पहले Sign Up करना होगा।

स्टेप 4: राज्य और EPIC नंबर दर्ज करें: लॉगिन के बाद पोर्टल एक खोज फॉर्म दिखाता है। यहाँ आपको अपना राज्य (State) और EPIC नंबर दर्ज करना है। फिर Search बटन दबाएँ।

स्टेप 5: स्टेटस देखेंयदि आपका फॉर्म BLO द्वारा पहले ही अपलोड कर दिया गया है, तो स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन संदेश दिखाई देगा। अगर संदेश नहीं दिखता है, तो पोर्टल खाली एन्यूमरेशन फॉर्म खोल देगा। इसका मतलब है कि अब तक आपकी जानकारी अपलोड नहीं की गई है।ऐसी स्थिति में आप अपने BLO से संपर्क कर विवरण की पुष्टि कर सकते हैं।

SIR प्रक्रिया में मिलने वाले लाभ और नई पारदर्शिता SIR का उद्देश्य सिर्फ सूची अपडेट करना ही नहीं बल्कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता बढ़ाना भी है।

इस अभियान से:सूची से मृत, डुप्लिकेट या स्थानांतरित मतदाताओं को हटाया जा सकेगा।युवाओं, विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों को समय पर सूची में जोड़ा जा सकेगा। ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा से मतदाता अपनी स्थिति खुद देख सकेंगे, जिससे अनावश्यक भ्रम दूर होगा।एन्यूमरेशन फॉर्म, अब ऑनलाइन पहुंच और BLO द्वारा घर-घर सत्यापन, यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी नागरिक का मतदान अधिकार प्रभावित न हो।

चुनाव आयोग ने SIR फॉर्म जमा करने के लिए 7 दिन का समय बढ़ा दिया है। पहले 4 दिसम्बर तक यह फॉर्म जमा करने थे, जिसकी तारीख बढ़ा कर अब 11 दिसम्बर कर दी गई है।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *