आगरा: गुरुवार 2 अक्टूबर 2025
दशहरा मेला स्वागत समिति द्वारा आयोजित 43वां दशहरा महोत्सव गुरुवार को सेंट जॉन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस पर भव्य तरीके से संपन्न हुआ। विजयदशमी के इस अवसर पर धर्म, संस्कृति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।
80 फुट से अधिक ऊँचे रावण का दहन और तिरंगे रंगों से सजी आतिशबाजी मेले का मुख्य आकर्षण रही। इस वर्ष का महोत्सव विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहा। रावण दहन से पहले आकाश में चमकी आतिशबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 21 तोपों की सलामी के साथ हुए आतिशबाजी प्रदर्शन ने सभी को देशभक्ति के भाव से भर दिया।

विशिष्ट अतिथि केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उ.प्र.योगेंद्र उपाध्याय, राज्य सभा सांसद नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, पार्षद अर्चना लवानिया उपस्थित रहे। उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग और किशोर नारायण खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया।महोत्सव के अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मेला नए आयाम गढ़ गया। रावण की ऊँचाई और आतिशबाजी का स्तर अब तक का सबसे भव्य रहा। हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुकुल पांडे और डॉ. देवाशीश भट्टाचार्य को पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। खेल और बौद्धिक दक्षता के क्षेत्र में योगदान देने वाले पूर्व क्रिकेटर बलदेव भटनागर और केबीसी में करोड़पति बनीं दिव्यांग हिमानी बुंदेला को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। जुगल चतुर्वेदी नें बताया कि क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ नागरिक राजपाल सिंह चौहान और सुभद्रा चौहान को वृद्धजन सम्मान से नवाज़ा गया।

मेले में एमएस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। गायक दिनेश श्रीवास्तव की मधुर आवाज़ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा मेले में छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तथा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर व्यवस्थाएं विनय जैन, ओम शर्मा, विनय शर्मा मुकुल कुलश्रेष्ठ, रमन गुप्ता, मनीष गर्ग, कपिल नागर जसवंत बघेल रविंद्र बंसल, तरुण अग्रवाल, , अखिल अग्रवाल, आशीष लवानिया, दिनेश वर्मा मीडिया प्रभारी मोहित चतुर्वेदी आदि ने संभाली।
प्रभाकर शर्मा







