Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / दिल्ली ब्लास्ट में 9 की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल; अमरोहा व दिल्ली के लोगों की पहचान हुई

दिल्ली ब्लास्ट में 9 की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल; अमरोहा व दिल्ली के लोगों की पहचान हुई

दिल्ली: मंगलवार 11 नवम्बर 2025

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट में मौतों और घायलों की संख्या बढ़ गई है।

ताज़ा अपडेट के अनुसार 9 लोगों की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृत लोगों में 2 मृतकों की पहचान हो चुकी है, मृतकों में अमरोहा व दिल्ली के निवासी हादसे का शिकार हुए हैं। इस गंभीर आतंकी हमले में अमरोहा के दो दोस्त जिनकी पहचान लोकेश अग्रवाल (52) और अशोक कुमार, दोनों की ब्लास्ट में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों अस्पताल में बीमार रिश्तेदार को देखने दिल्ली आए थे।

लोकेश ने अशोक को फोन कर लाल किला बुलाया था, ब्लास्ट के समय दोनों एक साथ खड़े थे। इन मृतकों की पहचान अशोक कुमार अमरोहा तथा अमर कटारिया दिल्ली के रूप में हुई है, अन्य मृतकों की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। 20 घायलों की सूची में कई गंभीर घायल हुए है, घायल होने वालों में शाइना परवीन, हर्षुल, शिवा जायसवाल, समीर, जोगिंदर, भवानी, गीता, विनय पाठक, पप्पू, विनोद, शिवम झा, अमन, शाहनवाज, अंकुश शर्मा, फारूक, तिलक राज, मोहम्मद सफ़वान, दाऊद, किशोरी लाल तथा आज़ाद हैं।

जांच का बड़ा अपडेट:

पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है, i-20 कार डॉक्टर उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है, दिल्ली पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। धमाके में इस्तेमाल i-20 कार का नंबर HR 26 CE 7674 है।

सूत्रों के अनुसार कार डॉ. उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है, ब्लास्ट के समय कार में उमर अकेला था, और उसका चेहरा मास्क से ढका हुआ था, उमर को फरीदाबाद मॉड्यूल का फरार आतंकी बताया जा रहा है। उमर मूल रूप से पुलवामा का रहने वाला है। उमर के परिवार ने दावा किया है कि “कार हमारी नहीं, हमारे बच्चे दिल्ली नहीं गए”। जम्मू-कश्मीर और पुलवामा से उमर और आमिर के परिवार ने दावा किया किया है “घटना में शामिल कार हमारी नहीं, हमारी गाड़ी घर पर खड़ी है।”परिवार का कहना है कि दोनों बच्चों को हिरासत में ले लिया गया। परिवार ने बताया है कि उमर पेशे से प्लंबर है, वह दिल्ली गया ही नहीं था।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *