जनकपुरी कार्यालय में सेवा भारती की बहनों ने रक्षा सूत्र बाँध कर उतारी प्रभु राम की आरती
आगरा- 9 अगस्त 2025
रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर राष्ट्रीय संस्था सेवा भारती से जुड़ी बहनों ने जनकपुरी महोत्सव समिति के कमला नगर स्थित कार्यालय पर शनिवार शाम पहुँचकर प्रभु सियाराम के विवाह की तैयारी में जुटे जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों के हाथों पर रक्षा सूत्र बाँधकर उनका हौसला बढ़ाया।

महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), महामंत्री उमेश कंसल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने जनकपुरी समिति की ओर से बहनों को उपहार, मिठाई और शगुन के लिफाफे देकर उनका आभार जताया।
प्रतिदिन शाम को होने वाली प्रभु राम की आरती में भक्तों ने मनोयोग और भक्ति भाव से सहभागिता की।
इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति से नवल किशोर शर्मा, भरत महाजन, गोपालदास बंसल, राहुल मित्तल, महेश चंद्र अग्रवाल, माधव प्रसाद अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, प्रवीण मित्तल, रैलेश अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, स्वदेश विकल, जुगल श्रोत्रिय, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, सीताराम अग्रवाल, वरुण कुमार जैन, संजीव शर्मा, पवन अग्रवाल, अशोक गोयल, दिनेश कुमार, मनीष बंसल, कंचन वर्मा, डॉ. रुचि गर्ग, चारू गर्ग, सोनिया शर्मा, शालू, राधा मित्तल, नीतू अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, साधना वर्मा और विजय गोयल तथा सेवा भारती से विभाग मंत्री अरुण कुमार गर्ग, प्रांत स्वावलंबन प्रमुख बलवीर सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह और मात्र छाया प्रमुख सुरेश जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।






