Home / शिक्षा / नव वर्ष के आगमन पर ताज प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

नव वर्ष के आगमन पर ताज प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

ताज प्रेस क्लब ने नववर्ष के पहले रविवार को आयोजित हुआ भव्य कवि सम्मेलन ताज प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

आगरा: सोमवार 5 जनवरी 2025

नववर्ष 2026 के आगमन पर ताज प्रेस क्लब सभागार में साहित्य, संस्कृति और संगीत की सरिता बही। ताज प्रेस क्लब के तत्वावधान में नववर्ष के प्रथम रविवार को क्लब सभागार में आयोजित समारोह ने शहर के बौद्धिक और सांस्कृतिक परिवेश को जीवंत कर दिया।

इस अवसर पर कवि सम्मेलन, मुशायरा, संगीत प्रस्तुतियां और वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान, इन सभी ने मिलकर आयोजन को स्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वार मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के उपरांत दिवंगत पत्रकार साथियों एवं उनके परिजनों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।

आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट था—पत्रकारिता की गरिमा के साथ साहित्यिक परंपराओं का संवर्धन और नई पीढ़ी को रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करना।

समारोह में किया गया प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों का सम्मान

इस अवसर पर सुभाष रावत, अशोक अग्निहोत्री, बचनसिंह सिकरवार, विनोद भारद्वाज, ओम ठाकुर, अनिल शर्मा, सुनयन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठों को स्मृति-चिन्ह, श्रीफल भेंट कर शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान से ही ताज प्रेस क्लब ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, और नई पीढ़ी को दिशा मिली है।

प्रस्तुत हुईं गीत–संगीत की रंगारंग स्वर लहरियां

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संगीत और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को बांधे रखा। विवेक जैन, शिव चौहान, अनुप्रिया, अजेंद्र सिंह चौहान (अज्जू), मानवेंद्र मल्होत्रा और सज्जन सागर ने देशभक्ति, प्रेम और जीवन के विविध रंगों से सजे गीत प्रस्तुत किए। हर प्रस्तुति पर श्रोताओं की तालियों ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल समाचारों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखना भी उसका दायित्व है। कार्यक्रम का कुशल संचालन महासचिव विवेक जैन ने किया।

कवि सम्मेलन और मुशायरे ने बांधा समां

दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे ने साहित्य प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। संचालन प्रख्यात शायर अमीर अहमद ने किया। कवियों और शायरों ने देशप्रेम, सामाजिक सरोकार, प्रेम और जीवन दर्शन पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम में सचिन दीक्षित, डॉ मुक्ता सिकरवार, अमीर अहमद, भरतदीप माथुर, पवन आगरी, सुशील सरित, राज कुमार रंजन, डॉ त्रिमोहन तरल ने अपनी कलम के हस्ताक्षर से सभागार में तालियों की बरसात कर दी।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति

कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक विजय शिवहरे, डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास, एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

प्रेस क्लब परिसर में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति ने एकता का दर्शन कराया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने संभाली।

साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता का सशक्त संदेश

समापन पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकार समुदाय को आपसी संवाद, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हैं। ताज प्रेस क्लब का यह नववर्ष-समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता की साझा विरासत को आगे बढ़ाने का सशक्त प्रयास रहा जो आने वाले समय में भी प्रेरणा देता रहेगा।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *