Home / स्वास्थय / पत्रकारों के हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा:स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके

पत्रकारों के हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा:स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके

आगरा: रविवार 7 दिसंबर 2025

ताज प्रेस क्लब सभागार में रविवार को क्लब के अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सबसे पहले यह विषय उठाया गया कि सभी पत्रकार साथियों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। इस प्रस्ताव पर सदस्यों ने सहमति जताई और इसे प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने पर विचार किया गया।

इसके अलावा प्रेस क्लब में प्रस्तावित कार्यों और आगामी योजनाओं को भी बैठक में विस्तार से रखा गया। अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कार्यकारिणी को अवगत कराते हुए बताया कि क्लब पत्रकार साथियों और क्लब के सदस्यों के हित में क्या-क्या नए कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने आगे की रूपरेखा भी प्रस्तुत की, जिसके तहत क्लब की गतिविधियों को और अधिक सशक्त और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक के दौरान क्लब सदस्यों के नवीनीकरण शुल्क को लेकर भी चर्चा हुई। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय अगली बैठक में लिए जाने पर सहमति बनी।

बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष अजेंद्र चौहान (अज्जू भाई), सचिव आलोक द्विवेदी, अनिल राणा, कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शरद शर्मा, जगत नारायण शर्मा, शीतल सिंह माया, एस.पी. सिंह, अरुण रावत, राजेश शर्मा, फरहान खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक एक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और पत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *