आगरा: 26 अगस्त 2025
आईआईएफटी (iift) द्वारा नायका में मेकअप की एक दिवसीय फ्री डेमो क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शिवांकिता दीक्षित, और फेमस मेकअप आर्टिस्ट मीनल सोनी ने प्रतिभागियों को मेकअप के टिप दिए। इस डेमो क्लास की मॉडल मनस्वी रघुवंशी के चेहरे पर ग्लैम लुक मेकअप किया गया।

इस अवसर पर शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि आईआईएफटी द्वारा संस्थान के सूर्यनगर स्थित कैंपस में सात दिन की एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आगामी 8 सितंबर से 16 सितंबर तक किया जायेगा। इसमें प्रतिभागियों को मेकअप के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यशाला की खासियत यह भी होगी कि आखिर कैसे कम प्रोडक्ट का प्रयोग करते हुए किसी चेहरे को सेलिब्रिटी लुक प्रदान किया जाए। मीनल सोनी ने बताया परंपरागत भारतीय मेकअप की दुनिया में धाक रही है। सोलह श्रंगार के साथ भारतीय नारी की खूबसूरती को चार चांद लगाता रहा है।

परंपरागत मेकअप की खूबसूरती कैसे बढ़ाया जाई, ये भी सिखाया जायेगा। एक सफल मेकअप आर्टिस्ट के करियर को चमकदार बनाने के लिए जिन स्किल्स की जरूरत होती है उनको भी उभारा जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में आईआईएफटी आगरा सेंटर के डायरेक्टर विनीत बवानिया ने बताया कार्यशाला के अंत में आयोजित एक समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगे। इस मौके पर नायका के मैनेजर अंकित रावत, पत्रकार डॉ. महेश धाकड़, फिल्म निर्देशक अविनाश वर्मा, काउंसलर सोनिया चौधरी आदि मौजूद थे।






