आगरा: 7 सितंबर 2025
थाना जगदीशपुरा, मारुति एस्टेट चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।
एक महिला का बेटा पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था। उम्रदराज महिला सुस्ताने के लिए जमीन पर ही बैठ गई, महिला जमीन पर बैठकर बेटे के आने का इंतजार कर रही थी। उस महिला के पीछे ही एक कार खड़ी थी।
थोड़ी ही देर में कार के ड्राइवर ने कार स्टार्ट की और चल दिया। उसने यह भी नहीं देखा कि कार के सामने महिला बैठी है। तेज गति से जाती कार ने उस महिला को बेरहमी से कुचल दिया। घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।

महिला को जरा भी यह अहसास नहीं था कि यह कार चल पड़ेगी। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी पर सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। इस घटना का वीडियो रौंगटे खड़ा कर देने वाला है।
मृतक महिला का नाम मुन्नी देवी है, उनकी उम्र 60 साल थी. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के वीडियो को अपने कब्जे में लेकर, कार के नंबर से आरोपी की तलाश कर रही है।
न्यूज़ रिपोर्टर






