आगरा: मंगलवार 23 दिसंबर 2025
कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला लगोरी प्रतियोगिता में सेंट एंड्रूज स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ टीम के खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय लगोरी प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
चयनित खिलाड़ी हर्षिता, जिया, हिमानी, अंशिका, दीक्षा, सालवी, नेहा, नैना, तान्या, पूर्वी, श्रेया, वंश, रोहित, हर्षवर्धन त्यागी, कृष्णा, तरुण, आदित्य, शिवम तथा शिवा 29 से 31 दिसंबर तक चेन्नई में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस सफलता पर सेंट एंड्रूज स्कूल के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रकांत यादव तथा उत्तर प्रदेश लगोरी संगठन के टेक्निकल एडवाइजर उदय प्रताप परिहार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
महिला एवं पुरुष दोनों टीमों के कोच के रूप में मधुर बंसल, विजय तिवारी एवं यश गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस संबंध में जानकारी उत्तर प्रदेश लगोरी संगठन के सचिव श्री बृजमोहन शर्मा द्वारा दी गई साथ ही खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
न्यूज़ डेस्क










