Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / *प्रभु राम की उतारी भव्य आरती, माता जानकी और प्रभु राम के जयकारों से गूँजा जनकपुरी कार्यालय*

*प्रभु राम की उतारी भव्य आरती, माता जानकी और प्रभु राम के जयकारों से गूँजा जनकपुरी कार्यालय*

*मिथिला नगरी बनाए जाने पर कमला नगर के व्यापारियों का छलक रहा उत्साह और आनंद*

*जनकपुरी महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के उद्देश्य से श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के साथ कमला नगर व्यापार संगठन ने की महत्वपूर्ण बैठक*

*प्रभु श्री राम का स्वागत करने के लिए हम व्यापारी भाई तन मन धन से तत्पर : अमित अग्रवाल ‘पारुल’*

*सभी व्यापारी भाई अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर करें दीपावली जैसी सजावट : मुरारी प्रसाद अग्रवाल*

आगरा: 28 अगस्त 2025

कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार शाम बी ब्लॉक, कमला नगर स्थित जनकपुरी कार्यालय पर कमला नगर व्यापार संगठन द्वारा श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने सभी व्यापारी भाइयों से अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दीपावली जैसी सजावट करने की अपील करते हुए कहा कि आ रहे हैं आपके द्वार पर प्रभु श्री राम.. बना दो अपने-अपने व्यापारिक स्थलों को प्रभु का धाम।

कमला नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ‘पारुल’ (पार्कलेन) ने कहा कि सभी व्यापारी भाई कमला नगर में मिथिला नगरी बनाए जाने पर अति उत्साहित और आनंदित हैं। हम सभी व्यापारी तन मन धन से प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए तत्पर हैं।

बैठक के समापन पर कमला नगर व्यापार संगठन द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य आरती उतारी गई और इंद्र देवता की भी पूजा की गई। इस दौरान प्रभु श्री राम और माता जानकी के जयकारों से जनकपुरी कार्यालय रह रह कर गूँजता रहा।

इस दौरान कमला नगर व्यापार संगठन के संरक्षक राम प्रकाश अग्रवाल (श्री राम ज्वेलर्स), अनिल अग्रवाल (लोकप्रिया), राजेंद्र गुप्ता (ब्रज रसायनम), अध्यक्ष अमित अग्रवाल ‘पारुल’ (पार्कलेन), उपाध्यक्ष संतोष मित्तल (भगवती फर्नीचर), गवेंद्र शर्मा (ओम डायग्नोस्टिक), महासचिव पुनीत मदान (स्टील कॉर्नर), कोषाध्यक्ष उमेश अरोड़ा (हरीश क्लॉथ), सह सचिव लाल सिंह शाक्य (अमरनाथ प्रॉपर्टी), सह कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल (परख साड़ी), विशिष्ट सदस्य मनीष बंसल (टेंप्टेशन होटल), राजीव अग्रवाल (दाऊजी मिष्ठान), विवेक अग्रवाल (अजंता स्वीट), सुमित गोयल (दाऊजी ज्वेलर्स), कार्यकारिणी सदस्य ब्रजकिशोर अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल (दिलीप मेडिकल), प्रवीन गोयल (गोयल नर्सिंग), अनीश कालरा (पंजाब बूट), बॉबी गुप्ता (आरके गारमेंट्स), सागर वाधवानी (केक्स एंड बेक्स), कुलदीप पालीवाल (लाइट एंड को.), सुरेश किंकर (किरन गिफ्ट), निहाल असरानी (मोहन ड्राई क्लीनर्स), नंद कुमार असरानी (नैनी स्टूडियो), राजीव रहेजा (अनारकली) और नितिन अग्रवाल (मंगलदीप) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने कमला नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ‘पारुल’ का माला पहनाकर स्वागत करते हुए करतल ध्वनि के मध्य उन्हें श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की और प्रभु राम के काम में उत्साह से आगे आने के लिए उनको हृदय से साधुवाद दिया।

इस दौरान श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *