आगरा : बुधवार 12 नवम्बर 2025
तीन दिवसीय 7th. ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कल 13 नवंबर 2025 से आरम्भ होने जा रहा है। संयोजक फ़िल्म निर्माता निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल में देश भर के नामचीन निर्माता निर्देशक की लघु फिल्मों का प्रदर्शन होता है।

इस वर्ष खंदारी स्थित जे पी सभागार में दोपहर 2.30 बजे उद्घाटन सत्र के बाद ओपनिंग फ़िल्म “बंगाल 1947″ का प्रीव्यू होगा। ओपनिंग फ़िल्म “बंगाल 1947“ मुंबई के ख्याति प्राप्त लेखक निर्देशक हैं आकाशादित्य लामा और निर्माता हैं सतीश पांडे, आकाशादित्य लामा तथा ऋषभ पांडे।
न्यूज़ डेस्क










