Home / स्वास्थय / बृज रत्न अवार्ड के 9वें संस्करण में चयनित 12 शख्सियतों को आगामी अलंकरण समारोह में किया जाएगा अलंकृत

बृज रत्न अवार्ड के 9वें संस्करण में चयनित 12 शख्सियतों को आगामी अलंकरण समारोह में किया जाएगा अलंकृत

बृज रत्न अवार्ड के 9वें संस्करण को लेकर जूरी बोर्ड की बैठक संपन्न, रत्नों के चयन पर हुआ मंथन*

* विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए नामित 60 विभूतियों पर जूरी सदस्यों ने किया मतदान*

आगरा: शुक्रवार 5 दिसंबर 2025

इनक्रेडिबल इंडिया फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रज रत्न अवार्ड के 9वें संस्करण को लेकर होटल लेमन ट्री में जूरी बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी अलंकरण समारोह हेतु विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त नामांकनों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा रत्नों के चयन को लेकर गहन विचार–मंथन के बाद जूरी सदस्यों ने मतदान किया। बैठक की अध्यक्षता फ़ाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने की। इस अवसर पर ब्रज रत्न अवार्ड एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, फ़ाउंडेशन के वाइस चेयरमैन राजेश गर्ग, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, शकुन बंसल, अनिल मगन सहित बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जूरी सदस्यों ने कला, अभिनय, गायन, संगीत, फ़िल्म, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों के नामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

फ़ाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने कहा कि ब्रज रत्न अवार्ड केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि ब्रजभूमि की उन विभूतियों का वास्तविक उत्सव है जिन्होंने अपने निस्वार्थ योगदान से समाज और राष्ट्र को नई दिशा दी है।

स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर आयोजित यह प्रतिष्ठित सम्मान अपनी पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित चयन प्रक्रिया के कारण विशिष्ट पहचान रखता है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने की यह परंपरा वास्तव में प्रशंसनीय है।

फ़ाउंडेशन के वाइस चेयरमैन राजेश गर्ग ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए नामित 60 विभूतियों के नामों पर जूरी सदस्यों ने मतदानकिया जिसके आधार पर चयनित 12 शख्सियतों को आगामी अलंकरण समारोह में अलंकृत किया जाएगा।

आगामी माह में प्रस्तावित अलंकरण समारोह की विस्तृत रूपरेखा, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम स्थल एवं आयोजन से संबंधित अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जिसके उपरांत इस वर्ष के अवार्डियों एवं समारोह की तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से रहे शामिल सेंट एंड्र्यूज़ ग्रुप के एमडी डॉ. गिरधर शर्मा, श्रॉफ ग्रुप के चेयरमैन अनिल मगन, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगाइच, लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य निर्मला दीक्षित, डीजीसी (राजस्व) एडवोकेट अशोक चौबे, साइंटिफ़िक पैथोलॉजी के चेयरमैन डॉ. अशोक शर्मा, एफमेक उपाध्यक्ष राजीव वासन, इफ्कोमा महासचिव दीपक मनचन्दा, वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल, मोशन एकेडमी के निदेशक डॉ. अरुण शर्मा, मनोरम बजाज के चेयरमैन राममोहन कपूर, शकर एडवर्टाइजिंग के निदेशक सचिन शंकर, साई कृपा इम्पैक्स के चेयरमैन राजेश मंगल, मॉडर्न इंजीनियरिंग के एमडी असलम के. सैफ़ी, वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. तरुण शर्मा, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत, यशवंत हॉस्पिटल के एमडी डॉ. सुरेन्द्र सिंह भगौर, आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की निदेशक डॉ. आँचल शर्मा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ठ, अहिंसा ग्रुप के एमडी रोहित जैन, अरहम स्टील के निदेशक मोहित जैन, योगेश गोयल, कंपनी सेक्रेटरी सीएस अनुज अशोक अग्रवाल, फ़िल्म निर्माता रंजीत सामा, पूर्व जिला उद्योग अधिकारी बृजेश सूतैल, आईआईएफटी आगरा के डायरेक्टर विनीत बवानिया, समाजसेवी संतोष कटारा, हरीश सक्सेना ‘चिमटी’, मुकुल जैन, डॉ. राम नरेश शर्मा, दिवाकर शर्मा, आदर्श नंदन गुप्ता, डॉ. महेश धाकड़ ।

धन्यवाद ज्ञापन इनक्रेडिबल इंडिया फ़ाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा एवं संयोजक बृजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि पवन आगरी ने किया।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *