दुबई: 14 सितंबर 2025
आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट एशिया कप का मैच होने जा रहा है। पहलगांव में आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तान से रिश्तों में जो दरार आई, जो घाव मिले, ऑपरेशन सिंदूर से उस पर मरहम तो लगा, लेकिन आज के मैच ने फिर इस घाव में टीस पैदा कर दी। भारत की जनता इस मैच को लेकर दो भागों में बंट गई है। कुछ का कहना है कि मैच का बहिष्कार होना चाहिए, वहीं कुछ कहते हैं खेल भावना को महत्व देना चाहिए।
खेल प्राधिकरण का कहना है कि एशिया कप में खेलने का जो करार हुआ, वो पुलवामा हमले से पहले हुआ था, अब इसका बहिष्कार करने से करार के नियमों का उल्लंघन होगा, जिससे भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर भी की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के जो नियम हैं उनका पालन करना हर टीम के लिए आवश्यक है। जिसकी अवेहलना से भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग पर भी असर पड़ेगा। इन सब बातों के मद्देनजर मैच का बहिष्कार करना संभव नहीं है।
बीसीसीआई के इस फैसले से आम जनता संतुष्ट नहीं है, वहीं क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि मैच तो होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कूटनीति अपनी जगह है, खेल भावना अपनी जगह है।
मैच खेलने का फैसला तो हो चुका है, अब देखना ये है कि भारतीय टीम इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। कल्पना कीजिए यदि टीम हारती है तो आम जनमानस की भावनाओं को कितनी ठेस लगेगी और बीसीसीआई की राष्ट्रीय स्तर पर जो आलोचना होगी उसको कैसे झेलेगी बीसीसीआई।
हालांकि संयुक्त अरब अमीरात से अपना पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है और उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, उसके हौंसले बुलंद हैं, लेकिन खेल तो खेल है, नतीजा कुछ भी हो सकता है। भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी हैं, हार जीत से दोनों देशों के मनोबल पर प्रभाव जरूर पड़ेगा। इंतजार करना होगा इस मैच के रिज़ल्ट का।
आपकी इस बारे में क्या राय है कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
खेल डेस्क






