दुबई: 11 सितंबर 2025
दुबई में खेले जा रहे क्रिकेट एशिया कप टी-20 के ग्रुप-ए में भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए 14 वें ओवर में 57 रन पर संयुक्त अरब अमीरात के सभी दस खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेज दिया।

भारत के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौथा विकेट लेकर संयुक्त अरब अमीरात की टीम को घुटनों पर ला दिया। वहीं शिवम दुबे ने 3, वरुण और अक्षर ने 1-1 विकेट झटका।
दूसरी पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5वें ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी को मैदान पर उतरी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने धुंआधार शुरुआत की।

भारत का पहला विकेट चौथे ओवर में 48 रन पर गिरा। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 9 गेंद में नाबाद 20 रन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 7 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे।






