Home / राज्‍य / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने में सहायता व सहयोग हेतु हर विधानसभा क्षेत्र में हेल्प डेस्क स्थापित: अरविंद मल्लप्पा बंगारी

मतदाताओं को SIR फॉर्म भरने में सहायता व सहयोग हेतु हर विधानसभा क्षेत्र में हेल्प डेस्क स्थापित: अरविंद मल्लप्पा बंगारी

एसआईआर के अंतर्गत मतदाता जल्द भरें गणना पत्र, अंतिम तिथि है 04 दिसंबर

नगरीय क्षेत्रों में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी

मतदाता हेल्प डेस्क व डिजिटाइजेशन में शीघ्रता हेतु तत्काल प्रभाव से फीडिंग सेंटर्स किए गए स्थापित

आगरा: मंगलवार 25 नवंबर 2025

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनपद में एसआईआर के अंतर्गत विधानसभा वार बूथों पर संबंधित बीएलओ द्वारा गणना पत्रों के वितरण, संकलन व डिजिटाइजेशन कार्यों की प्रगति की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य अति महत्वपूर्ण है मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीएलओ का सहयोग करें। बैठक में नगरीय क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-2026 की प्रगति धीमी होने पर चिह्नित क्षेत्रों में निम्नलिखित हेल्प डेस्क स्थापित किए:

87-आगरा कैंट विधानसभा में 30 हेल्प डेस्क,

88-आगरा साउथ में 23 हेल्प डेस्क,

89- आगरा नॉर्थ विधानसभा में 25 हेल्प डेस्क,

स्थापित किए गए हेल्प डेस्क तत्काल प्रभाव से सक्रिय करने के निर्देश दिए, जहां गणना पत्र भरने में सहयोग करने तथा संकलन करने का कार्य किया जाएगा। विशेष रणनीति अपनाते हुए, इन क्षेत्रों में बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ एनएसएस तथा नागरिक सुरक्षा आगरा के वार्डन/वॉलेंटियर आदि को अलग अलग सेक्टर व क्षेत्रवार, जनजागरूकता करने, गणना पत्रों को भरवाने में सहयोग हेतु टीम बनाकर लगाने के निर्देश दिए।

गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन में शीघ्रता हेतु फीडिंग सेंटर्स की स्थापना बैठक में, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भरे हुए गणना पत्रों की बीएलओ ऐप के माध्यम से, डिजिटाइजेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी विधान सभाओं में, गणना प्रपत्र फीडिंग केंद्रों की स्थापना कर, प्रत्येक केन्द्र पर जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य संचालन करने, फीडिंग सेंटर पर वाई-फाई सुविधा, साफ सफाई, बैठने हेतु समुचित व्यवस्था करने, गणना पत्र संकलन के बाद तेजी से डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

फीडिंग सेंटर हेतु उपरोक्त प्रभारी नोडल/ सहायक नोडल किए नामित:

87-आगरा कैंट विधानसभा हेतु डीएसओ आनंद कुमार सिंह

88-आगरा साउथ में डीसी (मनरेगा) रामायण सिंह यादव

89-आगरा नॉर्थ हेतु डीसी (एनआरएलएम) राजन राय

90-आगरा ग्रामीण हेतु समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति

नामित प्रभारी नोडल/ सहायक नोडल अधिकारी को अपने फीडिंग केंद्रों पर मौजूद रहकर सतत पर्यवेक्षण करने व प्रगति रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को आमजन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान – 2026 के क्रम में माइक आदि तथा कूड़ा कलेक्शन वाहनों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से मतदाताओं में जागरूकता हेतु अनाउंसमेंट कराने, हेल्प डेस्क तथा गणना पत्र फीडिंग सेंटर पर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

एसआईआर से संबंधित हर समस्या का समाधान करेगी हेल्प डेस्क

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि जनपद में मतदाताओं को सहायता व सहयोग हेतु सभी विधानसभाओं में 90 से अधिक हेल्प डेस्क बनाई गई है, हेल्प डेस्क पर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने, भरने तथा संकलन का कार्य किया जा रहा है। यदि किसी मतदाता को प्रपत्र भरने समेत कोई अन्य समस्या आ रही है, तो वह हेल्प डेस्क पर जाकर इसका समाधान करा सकता है। बैठक में एडीएम सिटी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, डीआईओएस चंद्रशेखर, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सभी एईआरओ, ईआरओ आदि मौजूद रहे।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *