आगरा-15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर महात्मा गांधी स्कूल की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शशि कांत अवस्थी एवं श्री राजीव कांत लवानिया तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अर्चना लवानिया ने किया।

झंडारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अलौकिक उपाध्याय रहे, जिन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें अपने देश के प्रति प्रेम और कर्तव्य का बोध कराता है। बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।

विद्यालय की मैनेजर श्रीमती रितिका अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी स्कूल न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय आयोजनों में भी अग्रणी है। हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ देश के आदर्श नागरिक बनें।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री राहुल शर्मा, तनु बघेल, नेहा माहौर, श्रीमती रेखा दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नारे और तिरंगा लहराकर देश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।






