Home / लाइफस्टाइल / मीट एट आगरा के लिए गुलज़ार हुआ आगरा ट्रेड सेंटर, कल से एक छत के नीचे सिमटी नज़र आएगी देश-दुनिया की फुटवियर इंडस्ट्री

मीट एट आगरा के लिए गुलज़ार हुआ आगरा ट्रेड सेंटर, कल से एक छत के नीचे सिमटी नज़र आएगी देश-दुनिया की फुटवियर इंडस्ट्री

मीट एट आगरा का कल प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे उद्घाटन*

तीन दिवसीय फेयर में 250+ एग्जीबिटर्स के साथ 8,000+ ट्रेड विजिटर्स के आने की उम्मीद

आगरा: गुरुवार 6 नवंबर 2025

एक बार फिर ताजनगरी विश्व के फुटवियर व्यापार का केंद्र बनने के लिए तैयार है। 7, 8 और 9 नवंबर 2025 को आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (AFMEC) द्वारा आयोजित होने जा रहा है 17वें तीन दिवसीय फुटवियर इंडस्ट्री इंटरनेशनल ट्रेड फेयर “मीट एट आगरा”।

इस आयोजन में 250+ एग्जीबिटर्स, 8,000+ ट्रेड विजिटर्स और 25,000 से अधिक विजिटर्स के शामिल होने की उम्मीद है।

गुरुवार को यह जानकारी आयोजन स्थल आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना पर आयोजित प्रेस वार्ता में एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता और संस्था के पदाधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि 7,200 वर्ग मीटर से अधिक के विशाल क्षेत्र में जूता निर्माण की नवीनतम मशीनरी, कम्पोनेंट्स के साथ विश्व की अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन इस फेयर का मुख्य आकर्षण होगा।

एफमेक अध्यक्ष ने कहा कि कल से आरंभ हो रहा यह फेयर आगरा की लेदर इंडस्ट्री में नई क्रिएटिविटी, इनस्पिरेशन और इनोवेशन को प्रोत्साहित करेगा। इस फ़ेयर के माध्यम से उद्योग जगत को नवीनतम कम्पोनेंट्स एवं तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त होंगी। यह आयोजन आगरा की लेदर इंडस्ट्री को नई दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।उन्होंने कहा कि भारत की फुटवियर इंडस्ट्री वर्तमान में लगभग 95,000 करोड़ रुपये के घरेलू बाजार आकार तक पहुँच चुकी है और FY 2024-25 में लगभग 25% वृद्धि के साथ 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात दर्ज किया गया है। देश का यह क्षेत्र अब 1.5 मिलियन से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दे रहा है और “मीट एट आगरा” जैसे आयोजन इस प्रगति को और गति प्रदान कर रहे हैं।

अतः डोमेस्टिक एवं एक्सपोर्टर फुटवियर उद्योग से मेरा निवेदन है कि वे इस फ़ेयर में अवश्य पधारें और इसका पूरा लाभ उठाएँ। सभी इंडस्ट्रीज़ के लिए सुरक्षा समाधान हेतु फायर फाइटिंग सिस्टम तथा ऊर्जा समाधान के रूप में सोलर प्लांट का भी विशेष डिस्प्ले किया जाएगा। साथ ही, सेमिनार्स के माध्यम से फ़ाइनेंस एवं एच.आर. से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जाएँगी।

एफमेक अध्यक्ष ने आग्रह किया कि फैक्ट्री ओनर्स अपने फ़ाइनेंस और एच.आर. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस फ़ेयर में सम्मिलित हों और अधिकतम लाभ प्राप्त करें।विभिन्न प्रदर्शकों द्वारा फेयर में लगे 250 से अधिक स्टॉल में चमड़ा, सोल, शू एडेसिव, मशीनरी और फुटवियर निर्माण के अन्य घटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इन उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना इस फेयर का मुख्य उद्देश्य है।

फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के चेयरमैन एवं एफमेक के पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ाने का काम करता है, बल्कि फुटवियर उद्योग में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षण मंच भी प्रस्तुत करता है।

संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि “मीट एट आगरा” के माध्यम से युवा प्रतिभागी उद्योग की नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और व्यापारिक रणनीतियों के बारे में सीख सकते हैं, जो उनके करियर विकास में सहायक साबित होगा। यह सिर्फ एक व्यापारिक मेला नहीं, बल्कि उद्योग के सभी हिस्सों को जोड़ने वाला एक समग्र प्लेटफॉर्म है।

एफमेक महासचिव प्रदीप वासन ने कहा कि इस प्रकार की भागीदारी न केवल फेयर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करती है, बल्कि यह वैश्विक फुटवियर उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म भी प्रदान करती है। विभिन्न देशों से आए प्रदर्शक और व्यापारी अपने नवीनतम उत्पाद, तकनीक और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे, जिससे भारतीय उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की प्रेरणा मिलेगी।

एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा कि “मीट एट आगरा” अब विश्व के फुटवियर बाजार का बहु-प्रतीक्षित इवेंट बन चुका है। हर वर्ष बढ़ती ट्रेड विजिटर्स और एग्जीबिटर्स की संख्या इस बात का प्रमाण है। यह प्लेटफॉर्म स्थानीय निर्माताओं को अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने और नए व्यापारिक संपर्क स्थापित करने में मदद कर रहा है।उन्होंने कहा कि इस फेयर में वैश्विक ब्रांड और MSME दोनों अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, जो भारतीय फुटवियर उद्योग की विविधता और मजबूती को दर्शाता है।

उपाध्यक्ष राजीव वासन ने कहा कि समय के साथ, यह आयोजन न केवल व्यापारिक मंच के रूप में बल्कि उद्योग विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, “हम इसे और अधिक विस्तृत और प्रभावशाली बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह भविष्य में भी एक प्रमुख वैश्विक आयोजन बना रहे।”एफमेक के पूर्व कन्वीनर कैप्टन ए.एस. राणा ने कहा कि भारत की फुटवियर इंडस्ट्री की बढ़ती मांग और निर्यात क्षमता के मद्देनज़र यह आयोजन देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि भारत अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा फुटवियर उत्पादक देश बन चुका है, और ऐसे आयोजन निर्यात को नई दिशा प्रदान करेंगे।

आयोजन समिति के चेयरमैन कुलबीर सिंह एवं एफमेक के अनिरुद्ध तिवारी ने कहा कि “मीट एट आगरा” भारत के फुटवियर उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उद्योग के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को जोड़ने, तकनीकी नवाचार और व्यापारिक साझेदारी को सशक्त बनाने का मंच है।एफमेक के कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन सचदेवा ने कहा कि “मीट एट आगरा” जैसे आयोजन उद्योग के भीतर संवाद, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देते हैं, जिससे देश की समग्र अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

17वें ‘मीट एट आगरा’ की ख़ास बातें* फेयर की तारीख – 7, 8 & 9 नवंबर 2025* स्थान: आगरा ट्रेड सेंटर, आगरा* समय – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तकमहत्वपूर्ण आंकड़े* 7200 वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र में लगी एग्जीबिशन* 250+ प्रदर्शक* 8000+ संभावित ट्रेड विजिटर्स* 25,000+ संभावित विजिटर्स फुटफॉल4.27 एकड़ क्षेत्र में फैले आगरा ट्रेड सेंटर में निर्माताओं के लिए 77,500 वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र उपलब्ध है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएँ — सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, फूड कोर्ट, ऑडिटोरियम और मीटिंग हॉल — मौजूद हैं। यह फेयर “मेक इन इंडिया” पहल को प्रोत्साहित करते हुए उत्पादन क्षमता और निर्यात वृद्धि में अहम योगदान दे रहा है।

तीन दिवसीय फेयर का हर दिन होगा ख़ास

आयोजन समिति का मानना है कि कल, 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा किया जाएगा। सीएलई के चेयरमैन राजेंद्र कुमार जालान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर, पिछले वित्तीय वर्ष में निर्यात और घटकों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच समूहों को “एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

सेमिनार और तकनीकी सत्र

इस बार फेयर के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रतिदिन सेमिनार और तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। 9 नवम्बर को “जूता इंडस्ट्री के वर्तमान परिदृश्य” पर पैनल डिस्कशन आयोजित होगा, जिसका संचालन वरिष्ठ टीवी एंकर एवं ज़ी बिज़नेस के SME एडिटर सौरभ मनचंदा करेंगे। मीडिया ब्रीफिंग एवं सम्मान समारोहफेयर के अंतिम दिन मीडिया ब्रीफिंग आयोजित होगी, जिसमें व्यावसायिक आंकड़ों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही बेस्ट एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर एफमेक के एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली, नकुल मनचंदा, सिफी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली, शू फेक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *