Home / शिक्षा / यूपीपीसीएस 2025 मुख्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन

यूपीपीसीएस 2025 मुख्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन

एस सी, एसटी, ओबीसी वर्ग के पात्र पुरुष उम्मीदवार उठा सकेंगे कोचिंग का लाभ

लखनऊ: शुक्रवार 05 दिसंबर, 2025

प्रतिभाशाली युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग ने बेहतरीन पहल की है। यूपीपीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2025 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 तक संचालित होगी। यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम गोमती नगर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन में आयोजित किया जाएगा।

भागीदारी भवन के संयुक्त निदेशक श्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक न हो और जो यूपीपीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण हों, उन्हें लेटरल एंट्री के माध्यम से कोचिंग में प्रवेश मिलेगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन के समय प्रारम्भिक परीक्षा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां जमा करनी होंगी। इसके अलावा 2000 रुपये की कॉशन मनी जमा कर संस्थान में प्रवेश लिया जा सकेगा।

कोचिंग में उपलब्ध सुविधाएं श्री आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि कोचिंग सत्र के दौरान अभ्यर्थियों को हॉस्टल, भोजन और लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही विषय विशेषज्ञों की नियमित कक्षाएं, मुख्य परीक्षा केंद्रित उत्तर लेखन अभ्यास, मॉडल टेस्ट, परीक्षा पैटर्न आधारित विशेष सत्र और आवश्यक अध्ययन-सामग्री भी दी जाएगी।

लखनऊ ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *