अटल जी की विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए प्रदेशभर में होंगे विशेष कार्यक्रम- मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
लखनऊ: बुधवार 24 दिसम्बर, 2025
योगी सरकार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर को पूरे प्रदेश में गरिमा, श्रद्धा और व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाने जा रही है।
इस अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें काव्य पाठ सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रवाद, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक रहा है।
योगी सरकार उनकी विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शिक्षा, संस्कृति और जनसहभागिता को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
लखनऊ ब्यूरो










