नई दिल्ली: 12 सितंबर 2025
नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह पूर्ण भव्यता के साथ राष्ट्रपति भवन में नियमानुसार सम्पन्न हुआ।
लोकसभा में 9 सितंबर को हुए मतदान में श्री सी. पी. राधाकृष्णन एन डी ए के प्रत्याशी के रूप में उपराष्ट्रपति के लिए नामांकित थे, मतदान के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना के उपरांत उन्हें विजयी घोषित किया। श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने अपने प्रतिद्वंदी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से पराजित किया। श्री सी. पी. राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए वहीं बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए।

ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति का पद पूर्व उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ के अस्वस्थ होने के कारण त्यागपत्र सौंपने के बाद रिक्त हुआ था।

आज राष्ट्रपति भवन के गरिमापूर्ण वातावरण में महामहिम राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने श्री सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा सभी केबिनेट मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री बी. आर. गवई, लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, देश भर के सांसद, राज्य सभा सदस्य, राज्यों के मुख्यमंत्री तथा विधायकों के साथ साथ पूर्व उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ एवं श्री हामिद अंसारी भी उपस्थित रहे।

न्यूज डेस्क






