Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / लखनऊ से गिरफ्तार डा. परवेज अंसारी चार वर्ष आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के सीनियर ब्वायज हास्टल में रहा

लखनऊ से गिरफ्तार डा. परवेज अंसारी चार वर्ष आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के सीनियर ब्वायज हास्टल में रहा

दिल्ली : गुरुवार 13 नवम्बर 2025

दिल्ली में हुए धमाके के तार परवेज अंसारी से जुड़ने के बाद एटीएस ने बुधवार शाम आगरा पहुंचकर एसएन मेडिकल कालेज में उसका रिकॉर्ड तलाशा। वहीं आगरा पुलिस परवेज अंसारी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है ताकि उसके आगरा कनेक्शन का पता लगाया जा सके। दिल्ली बम धमाके में डा. परवेज अंसारी की गिरफ्तारी के बाद उसका आगरा कनेक्शन सामने आया है।

डा. परवेज अंसारी और गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की स्थानीय एजेंसियों जांच कर रही हैं। वहीं एटीएस भी एसएन मेडिकल कालेज पहुंची।एटीएस ने डा. परवेज अंसारी के रिकार्ड खंगाले। डा. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल कालेज से 2012 से 2015 तक एमडी की थी, इसके बाद एसएन में छह महीने तक सीनियर रेजीडेंट के पद पर सेवाएं दीं।लखनऊ से गिरफ्तार डा. परवेज अंसारी चार वर्ष तक एसएन मेडिकल कालेज के सीनियर ब्वायज हास्टल में रहा। एमडी (मेडिसिन) पूरी होने के बाद छह महीने सीनियर रेजीडेंट भी रहा।

आगरा कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं।उसके नेटवर्क से आगरा का कोई व्यक्ति तो नहीं जुड़ा है इसकी जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि जांच एजेंसियां उसके मोबाइल फोन की काल डिटेल खंगाल रही हैं।

इसकी जांच से स्पष्ट होगा कि आगरा में तो वह किसी को फोन नहीं करता था। इसके साथ ही उसकी व गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पर भी पुलिस की नजर है।डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग किया जाएगा। जो भी इनपुट मांगा जाएगा, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *