आगरा-10 अगस्त 2025
रक्षा बन्धन पर्व पर कॉलोनी राजदरबार स्पेसेस (नरसी विलेज) में अनूठा कार्य हुआ। वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का संदेश पूरे विश्व को पहुंचाने का प्रयास हुआ । प्रत्येक जीव की हर पल की सांस इन्हीं पेड़ पौधों से ही चलती है। कोरोना काल इसका प्रमाण दे चुका है। वक्त गुजरने के साथ ही हम सब शायद उस काल खण्ड को भूलते जा रहे हैं, उसे ही याद दिलाने के मकसद से पावन पर्व रक्षा बन्धन पर संदेश दिया है कि वृक्ष सुरक्षित रहेंगे तो ही हम जीवित रह पायेंगे ।

प्राणदायी वायु प्रदाता वृक्षों को रक्षा के धागे से बांधकर यह संकल्प लिया कि एक दूसरे को सुरक्षा देते रहें। यह प्रेरणा राजदरबार के प्रमोटर वासुदेव गर्ग ने दी ।

राजदरबार के विधिक अधिकारी बी एस पाण्डेय ने नरसी विलेज निवासी अनुज चौधरी, रमेश राय सहित सुरक्षा कार्मिकों के सहयोग से कई वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर संदेश को प्रसारित किया। रियल स्टेट से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी पवन दीक्षित ने भी इस मौके पर पेड़ को रक्षा सूत्र बांधा और संकल्प दोहराया ।






