स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शहर भर जागरूकता अभियान
सीटीयू प्वाइंट की साफ सफाई और सौंदर्यकरण पर रहा जोर
आगरा: शुक्रवार 26 सितंबर 2025
नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को शहर के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मार्केट एसोसिएशन और नगर निगम की संयुक्त भागीदारी रही। नगर निगम सहयोग देने के लिए स्वच्छता प्रहरी के रुप में दस कारोबारियों प्रशस्ति पत्र और वेस्ट सपोर्टिंग मार्केट कैटेगरी का अवार्ड कम्प्यूटर मार्केट एसोसिएशन को दिया गया।
अभियान के दौरान मार्केट क्षेत्र की साफ-सफाई, सीएंडडी वेस्ट (निर्माण एवं ध्वंस अवशेष) का संग्रहण, ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव, बाजार सौंदर्यीकरण के लिए रंगोली सज्जा, प्रत्येक दुकान पर ट्विन-बिन (गीला और सूखा कचरा अलग करने हेतु दो डिब्बे) की व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की गई। नगर निगम कर्मियों और मार्केट एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
नगर निगम की ओर से कार्यक्रम का नेतृत्व एसएफआई राघवेंद्र और उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार,सहायक नगरआयुक्त अशोक प्रिय गौतम आदि ने भाग लिया तो कारोबारियों का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस सेंगर और महामंत्री चतुर्भुज तिवारी ने किया।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सभी दुकानदारों से प्रत्येक दुकान पर ट्विन-बिन अनिवार्य रूप से लगाए जाने की अपील की गई। कहा गया कि यदि किसी दुकान पर डिब्बे नहीं पाए गए तो दुकानदारों को स्वयं उन्हें खरीदकर रखें। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस पहल के जरिए नगर निगम का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है बल्कि ई-वेस्ट और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को भी सुचारू बनाना है।
नगर निगम को उम्मीद है कि इस कदम से आगरा के व्यावसायिक क्षेत्रों की साफ-सफाई में उल्लेखनीय सुधार होगा। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर भर में जगह-जगह हुमन चैन मानव श्रृंखला सी टी यू पॉइंट की सफाई आदि के साथ ही स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
न्यूज़ डेस्क






