Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा हुए सम्मानित

संस्कार भारती, आगरा महानगर द्वारा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा हुए सम्मानित

*कला की साधना से साधक को शक्ति प्राप्त होती है, विनम्रता से शक्ति बढ़ती है, अहंकार से घटने लगती है – डा सुनील विश्वकर्मा*

आगरा: सोमवार 24 नवम्बर 2025

महानगर द्वारा माधव भवन, जयपुर हाउस, डा सुनील विश्वकर्मा का सम्मान किया गया. डा सुनील विश्वकर्मा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष, संस्कार भारती के अखिल भारतीय चित्रकला प्रमुख हैं, अयोध्या में विराजित श्री रामलला की मूर्ति का बेसिक डिजाइन डा सुनील विश्वकर्मा द्वारा ही बनाया गया था और उसी के आधार पर श्री रामलला की मूर्ति का निर्माण हुआ था. इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा डा सुनील विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया था।

इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी और प्रचारक मान. बांकेलाल गौड़ ने कहा कि कलासाधक स्वयं को चन्दन की भांति घिसकर समूचे वातावरण को आनंदमई करता है, ऐसे कलासाधक का समाज द्वारा सम्मान करने से दूसरे सभी कलासाधकों को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्राप्त होता है।

प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने बतलाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सन 2000 में शास्त्रीपुरम आगरा में आयोजित राष्ट्र रक्षा महाशिविर के अवसर पर प्रदर्शित विराट प्रदर्शनी के लिए डा सुनील विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ 10,000 से भी अधिक चित्रों का सृजन किया था। इस अवसर पर बोलते हुए डा सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि कला की साधना से साधक को शक्ति प्राप्त होती है, विनम्रता से शक्ति बढ़ती है, अहंकार से घटने लगती है।

डा सुनील विश्वकर्मा ने बतलाया कि राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा समूचे उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर “कला आचार्य प्रदर्शनियों” और “क्षेत्रीय प्रदर्शनियों” का आयोजन किया जा रहा है, इनके माध्यम से अनेकों चित्रकारों का समाज में फोकस, पुरस्कार और सम्मान मिल रहा है. डा सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि रचनाकारों को जीवन में कला की साधना से संस्कारों का उदय और विकास होता है, इसलिए, हर बच्चे को कलायों से जुड़ना चाहिए।

अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी कलाएं केवल मनोरंजन ही नहीं करती हैं वरन संस्कार और सामाजिकता भी सिखलाती हैं।

इस अवसर पर एडवोकेट सुभाष चंद्र अग्रवाल, नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी, आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, राजीव सिंघल, इंजी. सुरेश चंद्र अग्रवाल, छीतरमल गर्ग, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी, संदीप गोयल, इंजी. नीरज अग्रवाल, दीपक कपूर, डा आभा सिंह, डॉ एकता श्रीवास्तव, नीता गर्ग, पेंशनर एसोशिएशन के अध्यक्ष एस एन गर्ग, राकेश पाठक, महेंद्र मित्तल, प्रभु दत्त उपाध्याय, बबीता पाठक अध्यक्ष रुद्राक्ष फाउंडेशन, मीनाक्षी मिश्रा अंजलि, चेतना परिहार, मीतू सिंह, डा तपस्या सिंह, रश्मि सिंह, अमित अग्रवाल, छीतरमल गर्ग, प्रचारक नन्द किशोर, हरिमोहन सिंह कोटिया, डा मनोज कुमार डिप्टी डायरेक्टर ललित कला संस्थान आगरा, आलोक आर्य, रवि नारंग होली लाइट पब्लिक स्कूल, डॉ रश्मि सक्सैना आदि ने शाल, माला, पटका और साफा पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन ओम स्वरूप गर्ग ने और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *