आगरा: 10 सितंबर 2025
बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट बिचपुरी, आगरा मैं बीए प्रथम सेमेस्टर एवं एम ए (हिंदी,अंग्रेजी, रूरल इकोनॉमिक्स एंड कोऑपरेशन, रूरल सोशियोलॉजी एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट) प्रथम सेमेस्टर में दीक्षा के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
उक्त अवसर पर कॉलेज प्राचार्या सीमा भदौरिया ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाले विद्यार्थी समाज में सदैव अग्रणी रहेंगे। उनके धनात्मक सहभागिता का हर क्षेत्र में गुणात्मक स्वीकार्यता होगी और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और यशस्वी राजा बलवंत सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित विविध विषयों सहपाठेत्तर विषयों एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स और रेंजर्स आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में आर बी एस कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र चौहान ने दीक्षारंभ की सार्थकता स्पष्ट करते हुए, छात्रों के जीवन में गुरु के महत्व को रेखांकित किया। संस्थान के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर आशुतोष भंडारी ने महाविद्यालय के गौरव इतिहास का बड़े ही आकर्षक शब्दों में वर्णन किया ।
महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षा विभाग द्वारा अपना अपना परिचय और विषय की प्रासंगिकता को बताते हुए छात्रों के जीवन में उसकी महत्ता बताई गई। आयोजन समिति की सचिव प्रोफेसर सूरजमुखी ने कार्यक्रम का संचालन व संबंधी कार्य का दायित्व प्रोफेसर पी के सिंह द्वारा कराया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों के साथ-साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एन. के.सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर सुनील बाबू चौधरी, निलेश कुमार, डॉक्टर सुभाष चंद्र ,डॉक्टर तेजराज हाडा, संजय कुमार,भूपेंद्र सिंह आदि सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।






