Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / सपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास छावनी में तब्दील

सपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास छावनी में तब्दील

रामजीलाल सुमन के आवास के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात

थाना खंदौली के गांव गिजौली में जा रहा था सपा का डेलिगेशन

दोषियों पर नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई – रामजीलाल सुमन

आगरा: मंगलवार 30 सितंबर 2025

वरिष्ठ सपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन के संजय प्लेस आवास को आगरा पुलिस द्वारा छावनी में तब्दील किए जाने पर सियासत तेज हो गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वरिष्ठ सपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को खंदौली के गांव गिजौली जाकर दलित समुदाय के लोगों पर पुलिस की मौजूदगी में हुए हमले को लेकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को सौंपनी थी।

आज 30 सितम्बर को 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में सुबह 11 बजे सपा के तीन विधायक और पूर्व विधायकों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता संजय पैलेस स्थित सुमन के आवास पहुंचे जहां पर पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया।

ज्ञात हो कि जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम गिजौली में दलित समुदाय के लोगों पर पुलिस की मौजूदगी में हुए दबंगों के हमले को लेकर समाजवादी पार्टी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए प्रतिनिधि मंडल गठित किया था, लेकिन पुलिस ने सपा नेताओं को वहां जाने से रोक दिया।

सुमन ने कहा है कि दलित समाज पर हुए हमले की सच्चाई जनता के सामने आना जरूरी है। लेकिन प्रशासन विपक्षी नेताओं को रोककर लोकतांत्रिक परंपराओं पर सीधा हमला कर रहा है। सपा ने ऐलान किया है कि वह इस मुद्दे पर हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

प्रतिनिधि मंडल में विधायक डॉ. मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), विधायक इंजी. सचिन यादव (जसराना), विधायक सर्वेश सिंह यादव (सिरसागंज), राकेश बघेल, पूर्व विधायक अजीम भाई और पूर्व विधायक रमेश चंचल समेत इस प्रतिनिधि मंडल में 15 नेता शामिल होने सुमन के आवास पहुंचे थे। उनके घर पहुंचने से पहले ही मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया। इसके चलते वह खंदौली नहीं जा पाए। सपा का आरोप है कि प्रशासन दलितों पर हमले की सच्चाई सामने आने नहीं देना चाहता।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *