आगरा: गुरुवार 04 दिसम्बर 2025
S.I.R जिसको पुरे हिंदुस्तान में विपक्षी पार्टियों ने बड़ा मुद्दा बना रखा है। कहा जा रहा है BLO इतने दवाब में काम कर रहे हैं, और ये S.I.R उनके लिए आत्महत्या का कारण बन रहा है।
वहीं S.I.R के टारगेट को समय से पूर्व पूरा कर लेना BLO गौरी शर्मा के लिए सम्मान का कारण बना। उनके द्वारा पूर्ण मनोयोग से देश हित में S.I.R का कार्य पूरा किया गया जो अन्य BLO के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

आगरा के जिला अधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा कार्यालय में बुलाकर उनको सम्मानित किया गया।
काम करने की इच्छा होनी चाहिए, ना कि बहाने बनाकर, काम में 50 कमियां निकाल कर, काम से दूर भागना चाहिये।
एक महिला द्वारा यह कार्य समय से पूर्व पूरा किया जाना एक उदाहरण है उन BLO के लिए, जो इस महत्वपूर्ण कार्य को बोझ समझकर परेशान हो रहे हैं।
न्यूज़ डेस्क










