Home / लाइफस्टाइल / सरकार वेडिंग सेक्टर और पर्यटन संभावनाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

सरकार वेडिंग सेक्टर और पर्यटन संभावनाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

यूपी पावर टॉक 2025 : वेडिंग इंडस्ट्री और पर्यटन विकास पर गहन मंथन

यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा लघु उद्योग भारती, चैंबर ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन और ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से हुआ यूपी पावर टॉक 2025 का आयोजन

आगरा : 13 सितंबर 2025

ताज नगरी में वैवाहिक उद्योग से जुड़े उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था पर राहत देते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वेडिंग सेक्टर और पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं हैं। सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। व्यापारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देर रात अनावश्यक चेकिंग से बचाया जाएगा।

ये अवसर था यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा लघु उद्योग भारती, चैंबर ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन और ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को हुए यूपी पावर टॉक 2025 का, जिसका आयोजन होटल पीएल पैलेस, संजय प्लेस में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर, चैंबर ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार भगत, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के संरक्षक राजेश गोयल, आगरा टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष अमूल्य कक्कड़, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ. पार्थ बघेल और संदीप उपाध्याय शामिल रहे। आयोजन का संयोजन वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ‘रावी’ ने किया।

परिचर्चा सत्र में वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और पर्यटन विकास की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए।पूरन डावर ने सुझाव दिया कि आगरा में डिज़्नीलैंड की तर्ज पर कृष्ण थीम पार्क बनाया जाए, जिससे ब्रज की लीलाओं का प्रदर्शन कर पर्यटकों को नया अनुभव दिया जा सके।अमूल्य कक्कड़ ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। यदि सुरक्षा और रोमांचक गतिविधियों को बढ़ावा मिले तो यह क्षेत्र नई ऊँचाइयाँ छू सकता है।विजय गुप्ता ने एमएसएमई क्षेत्र को 2047 के विकास रोडमैप में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि “आगरा की प्रगति के लिए टीटीजेड का ग्रहण हटना आवश्यक है।”राजेश गोयल ने कहा कि वैवाहिक उद्योग में अपार संभावनाएं हैं और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक-धार्मिक धरोहर इसे और मजबूती देती है।

मनीष अग्रवाल रावी ने सरकार से मांग की कि उत्तर प्रदेश को वेडिंग डेस्टिनेशन स्टेट घोषित किया जाए और इस उद्योग पर लागू जीएसटी स्लैब को कम किया जाए। उन्होंने इस उद्यम से जुड़े लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि वेडिंग सेक्टर पर लागू GST टैक्स स्लैब को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अगली GST काउंसिल मीटिंग में प्रस्ताव रखेगी।कार्यक्रम में आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, आगरा टूरिज्म गिल्ड, आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ ही अमित गोयल, कमलप्रीत सिंह, रिचा भदौरिया, सनी गुप्ता, अनुज सिंघल, संजीव जैन, पंकज गोयल, तरुण अग्रवाल, विमल गोयल, सौरभ सिंघल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अनिल सविता, दिलीप कुमार और राकेश सक्सेना ने संभालीं।

रिपोर्ट- प्रभाकर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *