साहित्य संगीत संगम का 43 वां वार्षिक समारोह सम्पन्न
चेतना इंडिया के सहयोग से आयोजित सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
आगरा: मंगलवार 6 दिसंबर 2026
रेडियो पार्टनर 90.4 आगरा की आवाज डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के तत्वावधान में ग्रैंड होटल सभागार में संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण कर श्री अरुण ढंग, ईश्वर करुण, डॉ शशि गोयल एवं डॉक्टर राजेंद्र मिलन ने किया। सरस्वती वंदना कुमारी पूजा तोमर ने प्रस्तुत की, तथा कुमारी नंदन ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।

सुभाष सक्सेना ने संस्था एवं संस्थापिका श्रीमती संतोष सक्सेना का परिचय प्रस्तुत किया। श्री अरुण नागनी ने इस मौक पर कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो पिछली 43 वर्षों से निरंतर साहित्य और सांस्कृतिक जगत में कार्यरत है और प्रतिभाओं को उचित मंच दे रही है।

अतिथियों का स्वागत श्री दुर्ग विजय सिंह दीप एवं अशोक अश्रु ने किया।श्री हरीश भदोरिया, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ असीम आनंद, सुधीर शर्मा एवं भूमि माथुर ने सुशील सरित के व्यंग्य गीत जय जय जुगाड़ बाजी को नाट्य शैली में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाएँ हैं –
1- डॉ रमा रश्मि को श्री श्याम लाल वर्मा स्मृति गद्य साधना सम्मान
2- चेन्नई के वरिष्ठ कवि श्री ईश्वर करुण को डा.नारायण स्वरूप एवं श्रीमती उमारानी स्मृति पद्य साधना सम्मान
3 विख्यात भरतनाट्यम कलाकार एवं नृत्य निर्देशिका सुश्री आरती हरि प्रसाद को श्री के एम शर्मा एवं श्रीमती शांति देवी स्मृति नृत्य साधना सम्मान
4 वरिष्ठ स्वर साधिका प्रोफेसर वंदना सिंह को पंडित सतीश चंद्र स्मृति गायन साधना सम्मान
5 वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सुश्री प्रतिमा शाही को श्रीमती नर्मदा देवी स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
6 मथुरा के लोक कलाकार श्री अरुण रावल को श्री द्वारका प्रसाद माहेश्वरी प्रतिभा प्रशस्ति स्मृति सम्मान7 दिव्यांग बच्चों की मानसिक चिकित्सक श्रीमती रेनू रावत तिवारी को श्री रंजीत राय डंग स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
8 उद्यान अलंकरण एवं पर्यावरण को समर्पित श्रीमती अनुराधा शर्मा को श्री हर प्रसाद भार्गव स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
9 सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं संपादक बस्ती के श्री लाल देवेंद्र श्रीवास्तव को डा.शशि गोयल प्रदत्त बाल साहित्य साधना सम्मान
10 हाथरस के वरिष्ठ साहित्यकार श्री गोपाल चतुर्वेदी को श्री रघुनंदन सिंह स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
11-वंचित बच्चों के विकास एवं शिक्षा को समर्पित एक पहल संस्था के संस्थापक श्री मनीष राय को डॉ बाबूलाल वत्स स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
12 दैनिक हिंदुस्तान के सिटी चीफ ,वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज मिश्र को श्री रोशन लाल गुप्त करुणेश स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
13 -वरिष्ठ अध्यापक श्री हरे कृष्ण गुप्त को शिरोमणि बंधु स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
14 कानपुर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ हास्य व्यंग्यकार एवं बाल साहित्यकार श्री अजीत सिंह राठौर उर्फ लुल्ल कानपुरी को श्री इंद्रजीत सिंह भदोरिया स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
15 समाजसेवी श्री मनोज मिश्रा को श्री बालकृष्ण स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
16 मथुरा के लोक कलाकार एवं पत्रकार श्री दिनेश शर्मा को श्री सुरेश बाबू स्मृति प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान
17-एत्मादपुर के वरिष्ठ कलाकार एवं कीबोर्ड वादक श्री वीरेंद्र भान गुप्ता उर्फ चुन्ना को डॉ बी डी राजोरिया वाद्य वादन साधना सम्मान
18 नोएडा की युवा कवयित्री भारती शर्मा को ब्लिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग इन नेचुरोपैथी सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन दिनेश श्रीवास्तव, डॉ नीरज स्वरूप तथा नीलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
समापन पर डॉ राजेंद्र मिलन ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष संवाददाता










