आगरा- 15 अगस्त 2025
सेन्ट एन्ड्रूज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स् आगरा की सभी पाँच शाखाओं में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगॉंठ के अवसर पर देश के अमर शहीदों के बलिदानों की विभिन्न परिधानों में रंगा-रंग झांकियां निकाली गईं, जिनका सभी उपस्थित जन समूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं से देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने का आव्हान किया। विद्यार्थियों को प्रखर राष्ट्रभक्त होने आव्हान किया, साथ ही शहीदों की स्मृति में काव्य पाठ किया और बताया कि 15 अगस्त भारत के गौरव व प्रेरणा का पर्व है। यह स्वत्रंता दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि इतनी कुर्बानियाँ देकर जो हमने आजादी प्राप्त की है उसकी रक्षा हमें हर कीमत पर करनी चाहिए।
इस अवसर पर एम.डी. प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, सी.ए. अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा ने कार्यक्रम का निर्देशन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशू सिंह, अभिषेक क्रिस्टी, रूचि तनवर, डॉ. सुनील उपाध्याय, रेनू त्रिवेदी, साहिबा खान, बी.डी. दुबे, रीटा रॉय, मुनेश अग्रवाल, इन्दुबाला त्रिखा, विकास गोयल, आलोक वैष्णव, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।






