Home / शिक्षा / स्टालवार्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का आगरा में आगमन: शहर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम

स्टालवार्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का आगरा में आगमन: शहर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम

*छात्रों के करियर को नई दिशा देने आगरा में स्टालवार्ट का नया इंस्टीट्यूट शुरू*

*50 से अधिक छात्रों की क्षमता वाला सेल्फ-स्टडी सेंटर बनेगा आकर्षण का केंद्र*

आगरा: रविवार 7 दिसंबर 2025

देश के प्रमुख टेस्ट-प्रेप संस्थानों में शुमार इंदौर स्थित स्टालवार्ट ने आगरा के देवनगर, खंदारी क्षेत्र में अपने नए इंस्टीट्यूट की शुरुआत की। उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर ने फीता काटकर संस्थान का औपचारिक शुभारंभ किया।

उद्घाटन अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा : “स्टालवार्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का आगरा में आगमन शहर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। मुझे प्रसन्नता है कि यह संस्थान कम शुल्क में उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध कराकर समाज के सभी वर्गों के छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। मेरा विश्वास है कि यहाँ से पढ़ने वाले छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और आगरा का नाम रोशन करेंगे।

”उन्होंने यह भी कहा कि, “सेल्फ-स्टडी सेंटर जैसी सुविधा छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, क्योंकि यह अनुशासित और केंद्रित अध्ययन का वातावरण प्रदान करती है। नगर प्रशासन की ओर से मैं ऐसे सभी प्रयासों का स्वागत करती हूँ जो युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाते हैं।

”कार्यक्रम के दौरान स्टालवार्ट संस्थान आगरा एवं अर्बनट्रैक्ट एजुकेशन के निदेशक देवांश भट्ट ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि स्टालवार्ट पहले से ही CAT, IPMAT, GMAT, CRT, CUET, Banking Exams और AI Learning के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है, और अब आगरा के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।

संस्थान के वरिष्ठ सदस्य देवाशीष शर्मा ने बताया कि नए केंद्र में स्थापित सेल्फ-स्टडी सेंटर में एक साथ 50 से अधिक छात्र अध्ययन कर सकेंगे, जो छात्रों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगा। यह सुविधा छात्रों को बेहतर ध्यान, अनुशासन और निरंतर सीखने के वातावरण के साथ पढ़ने में मदद करेगी।

उद्घाटन समारोह में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मधुसूदन भट्ट, महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर बृजेश शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति की मीनाक्षी ऋषि, एडवोकेट अमिता, करण पाराशर, खुशी सारस्वत, रामप्रकाश शर्मा, रजत शर्मा, भारत रतन, मेंका सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल रहे।

स्टालवार्ट आगरा केंद्र में अब MBA प्रवेश परीक्षा (CAT आदि) की तैयारी तथा बैंकिंग परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग कक्षाएँ संचालित की जाएँगी। संस्थान का उद्देश्य आगरा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को करियर के लिए नई ऊँचाइयाँ प्रदान करना है।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *