आगरा- 16 अगस्त 2015
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छीपीटोला स्थित कैलबर्न जिम एवं नैक्स जेन ई मोटर्स पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हरिओम रावत तथा अरुण रावत द्वारा समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस पुनीत अवसर पर जिम सदस्यों की फिटनेस चेलेन्ज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। पुरुष वर्ग ने डैडलिफ्ट, होल्डिंग स्क्वैड पुशअप एवं महिला वर्ग ने होल्डिंग स्क्वैड एवं पुशअप में अति उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरुष वर्ग डैडलिफ्ट विलो 65 में रोहित कुमार प्रथम, मोहित गौतम द्वितीय, एवं आदित्य मित्तल को तृतीय घोषित किया गया। 65 कि वर्ग मे से ऊपर नन्दू प्रथम, दिव्यांश कोहली द्वितीय एवं मुकुल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुशअप में संभव प्रथम, अजय द्वितीय एवं सागर तृतीय रहे। प्लैंक में परी प्रथम, मनीषा द्वितीय, अमृता रावत तृतीय रही। होल्डिंग स्क्वैड में रिंकी प्रथम मनिषा द्वितीय एवं परी तृतीय रहीं ।

प्रतियोगिता के अंत में हरिओम रावत, अरुण रावत, डॉ. राजकुमार रंजन, शिवकुमार भारती, राहुल राज तथा आलोक द्विवेदी द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन का संचालन शिवकुमार भारती ने किया, तथा जिम ट्रेनर शिवम कुमार का सहयोग रहा। सभी आगन्तुकों को तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।






