Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / “हम जीते तो जीत तुम्हारी , हम हारे तो हार” डॉ. महेश भार्गव स्मृति समारोह कवि सम्मेलन हुआ सम्पन्न

“हम जीते तो जीत तुम्हारी , हम हारे तो हार” डॉ. महेश भार्गव स्मृति समारोह कवि सम्मेलन हुआ सम्पन्न

आगरा: 31 अगस्त 2025

हिंदी साहित्य सभा के तत्वावधान में विगत दिवस डॉ महेश भार्गव स्मृति समारोह में आयोजित भव्य कवि सम्मेलन ताज प्रेस क्लब घटिया आजम खाँ पर सम्पन्न हुआ।

सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वरिष्ठ कवि रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी तथा रजनी भार्गव ने डॉ. महेश भार्गव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया, तत्पशात डॉ. भार्गव के व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी।

डॉ. भार्गव मनोवैज्ञानिक चिंतक एवं कवि थे, वे जीवन पर्यन्त हिन्दी साहित्य सभा के अध्यक्ष भी रहे।इस अवसर पर कवि रजनी कान्त लवानिया को डॉ. महेश भार्गव की स्मृति में रजनी भार्गव के हाथों साहित्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया, तत्पश्चात् डॉ. राजकुमार के संयोजन में भव्य कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता मशहूर गीतकार रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने की।

डॉ. रंजन की सरस्वती वंदना के पश्चात एक एक कर कवियों को आमंत्रित किया गया। गीतकार शिव सागर, कवि शीलेन्द्र वशिष्ठ, रजनीकान्त लवानिया, टूण्डला से पधारे सुबोध सुलभ, शिकोहाबाद के राजीव रसधर, कुमार दीपक, धौलपुर से पधारी कवयित्री रजिया बेगम जिया और प्रसिद्ध गीतकार राजकुमार रंजन ने अपने काव्य और गीतों से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को गदगद कर दिया।

अंत में रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने गीत सुनाया ” गीत नाम का लड़का इक आवारा है” इसके बाद तो श्रोताओं ने अनेक गीतों की फरमाइश की।

इसके अलावा अलका अग्रवाल, संजय कुमार “अंजुमन” संजय कुमार एड. अरविन्द समीर ने भी काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कवयित्री रजिया बेगम जिया ने किया। अंत में हिंदी साहित्य सभा के अध्यक्ष अरुण रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ताज प्रेस क्लब के महासचिव के.पी. सिंह, राहुल राज, हरिओम रावत, राजेश दीक्षित, जगत नारायण शर्मा, राजकुमार उपाध्याय, दिलीप सुराना जयसिंह वर्मा, पियूष भार्गव, मनोज गोयल, मनीष भारद्वाज, राजकुमार मीना, डॉ के. के. सिंह की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *