Home / राज्‍य / उत्तर प्रदेश / हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिल्ली के स्ट्रे डॉग्स को पाउंड में भेजने की निंदा करते हैं

हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिल्ली के स्ट्रे डॉग्स को पाउंड में भेजने की निंदा करते हैं

राजा मंडी से भगवान टॉकीज तक हाथों में तख्ती व पोस्टर्स लेकर निकाला पैदल मार्च

आगरा-17 अगस्त 2025

एनिमल फीडर ग्रुप विनी वॉइस वॉइसलेस द्वारा दिल्ली स्ट्रे डॉग्स को पाउंड में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध रविवार शाम राजा मंडी चौराहे से भगवान टॉकीज चौराहे तक रैली के रूप में पैदल मार्च किया गया।

इस रैली में आगरा के सैकड़ों एनिमल फीडर्स हाथों में नारे व मार्मिक अपील लिखी तख्तियाँ व पोस्टर्स लेकर चल रहे थे। इन पर लिखा था.. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की निंदा करते हैं…

इस दौरान पशु क्रूरता बंद करो, काला कानून वापस लो, वी वांट जस्टिस, आवारा नहीं हमारा है, जानवर हमसे करें पुकार.. बंद करो ये अत्याचार..जैसे नारों से महात्मा गांधी मार्ग रह रहकर गूँजता रहा।

पीपल फॉर एनिमल्स दयालबाग की ओनर डॉ. सुरत प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए पशुओं के प्रति प्रेम और करुणा के साथ बर्ताव करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम संयोजक, पेटा इंडिया और पीएफए आगरा की सदस्य विनीता शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और पशु क्रूरता के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदेश में यह पहला विरोध प्रदर्शन है। कुत्तों के साथ क्रूरता, मारपीट और मानवीय व्यवहार बंद होना चाहिए। पशुओं के अधिकार, गरिमा और जीवन की रक्षा करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

एनिमल फीडर ग्रुप आगरा देशभर के संवेदनशील नागरिकों और पशु-प्रेमियों के साथ मिलकर, माननीय सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का कड़े शब्दों में विरोध करता है, जिसमें दिल्ली के स्ट्रे डॉग्स को पाउंड में भेजने की बात कही गई है। यह आदेश न केवल पशुओं के प्रति संवेदना और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि भारत के संविधान और एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) रूल्स 2023 की भावना का भी उल्लंघन करता है।

इस दौरान नीलम चतुर्वेदी और डॉ. रजनी भारती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *