आगरा: 2 सितम्बर 2025
नगर की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था श्रद्धांजलि का 23 वाँ “श्रद्धांजलि नाट्य समारोह” पुनः इस वर्ष होने जा रहा है। 1982 में एक दिवंगत रंगकर्मी की स्मृति में आयोजित “श्रद्धांजलि नाट्य समारोह” अनवरत रूप से आयोजित होने वाला नाट्य समारोह बन गया था।
संस्था के अध्यक्ष उमेश अमल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह समारोह 2003 तक 22 वर्ष आयोजित होकर अपरिहार्य कारणों से थम गया था। इस वर्ष पुनः प्रारंभ होने जा रहा है। “श्रद्धांजलि नाट्य समारोह” दिवंगत रंगकर्मियों की स्मृति में आयोजित होने वाला देश का एकमात्र नाट्य समारोह है।
समारोह में दो दिन आगरा जनपद की अनेक नाट्य संस्थाएं प्रतिवर्ष 10 से 15 नाटक प्रस्तुत करते हैं। इस प्रकार से यह नाट्य समारोह मात्र एक समारोह नहीं बल्कि नगर की नाट्य गतिविधियों को बढ़ाने व निरंतरता प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।
इस वर्ष दिवंगत रंगकर्मियों को श्रद्धा सुमन के रूप में 6 एवं 7 दिसम्बर 2025 को सूरसदन प्रेक्षागृह में “श्रद्धांजलि नाट्य समारोह”आयोजित होने जा रहा है।श्रद्धांजलि नाट्य समिति के सचिव विश्वनिधि मिश्र के अनुसार पूर्व की भांति इस वर्ष आयोजित होने वाले नाट्य समारोह में एकांकी एवं पूर्णकालिक दोनों ही प्रकार के नाटकों के मंचन का प्रस्ताव है।
पहले स्थानीय नाट्य संस्थाओं से ही नए एवं स्तरीय नाट्य मंचन की अपेक्षा है, यदि आवश्यकता हुई तो नगर से बाहर की संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
नाट्य मंचन की इच्छुक संस्थाएं मोबाइल नंबर 9319203478 पर व्हाट्सएप के माध्यम से SNS>SPACE>YES लिखकर भेजें। प्रत्युत्तर में लिंक के माध्यम से प्राथमिक प्रविष्टि फॉर्म भेज दिया जाएगा, जिसके माध्यम से संस्थाएं अपनी प्रविष्टि प्रेषित कर सकती हैं। प्राप्त प्रविष्टियों की स्क्रीनिंग के बाद चयनित संस्थाओं से विस्तृत विवरण के साथ प्रविष्टियां स्वीकृत की जाएंगी।
समिति के उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना एवं राजीव सिंघल ने बताया कि इस समारोह में प्रतिवर्ष नगर के एक वरिष्ठतम रंगकर्मी को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित करने की परंपरा रही है, इस वर्ष भी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए नगर के वरिष्ठतम रंगसाथी को सम्मानित किया जाएगा।
उपसचिव संजय चतुर्वेदी एवं नीरज अग्रवाल के अनुसार पुनः प्रारंभ हो रहे इस समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी के साथ साथ नई कड़ी के रूप में रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले एक युवा रंगकर्मी के सम्मान की परंपरा भी प्रारंभ हो रही है।
प्रेस वार्ता में समिति के कोषाध्यक्ष संदीप अरोरा, प्रचार सचिव उमा शंकर मिश्र, मीडिया प्रभारी अनिल जैन, अंकेक्षक अजय दुबे एवं ब्रजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।






